ETV Bharat / state

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी उद्घाटन, तैयारी हुई पूरी

ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है, जिसका 21 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उद्घाटन किया जाएगा. इस बारें में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने विस्तार से बताया.

UP International Trade Show
UP International Trade Show
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2023, 11:01 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश का पहला व्यापार मेला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 से 25 सितंबर तक सभी के स्वागत के लिए तैयार है. यह मेला पिछले कुछ सालों में हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में शानदार विकास की झलक दिखाएगा. इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि यूपी सरकार प्रदेश के व्यापार नवाचार समृद्ध संस्कृति शिल्प और व्यंजनों को प्रदर्शित करेगी.

दरअसल, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2023 का भव्य उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 21 सितंबर को किया जाएगा. यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल (नंदी) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री राकेश सचान और लोक निर्माण मंत्री बृजेश सिंह भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. वहीं प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी), अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म एवं लघु मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन अमित मोहन प्रसाद, उद्योग सचिव प्रांजल यादव, एक्सपो मार्ट के निदेशक उद्योग राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त निदेशक उद्योग राजकमल यादव अन्य अधिकारी मौजूद रहे

आएंगे 400 से अधिक खरीदार: इस दौरान मंत्री नंद गोपाल गुप्ता बताया कि उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. यह शो राज्य की क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगा, फिर चाहे वह निर्यात हो, व्यापार हो, या उद्योग हो. उन्होंने कहा कि हमने कई देशों के दूतावासों से संपर्क किया, जिसके परिणामस्वरूप 400 से अधिक खरीदारों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करने की पुष्टि की है. उन्होंने आशा जताई कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो, फरवरी में हुए इन्वेस्टर समिट की तरह ही भव्य होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश असीम अवसरों का राज्य है, जहां पर देशभर के लोग उद्योग स्थापित करना चाहते हैं और दुनियाभर के लोग यूपी में निवेश करने के इच्छुक हैं. इस कार्यक्रम से राज्य को दुनिया में एक अलग पहचान मिलेगी.

प्रदर्शित करेगा बिजनेस रेंज: वहीं अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि इस आयोजन में एक तरफ उद्योगों के बड़े-बड़े खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग से भी लोग यहां एकजुट होंगे. यह मल्टीसेक्टोरल और मल्टी प्रोडक्ट शो है, जो यूपी की पूरे बिजनेस रेंज को प्रदर्शित करेगा. इसमें 60 हजार से अधिक खरीदारों ने रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पार कर लिया है. इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शो में न केवल उद्योग और व्यापार जगत के लोग भाग लेंगे, बल्कि हमने छात्र और विश्वविद्यालयों को भी इस आयोजन से जोड़ा है. इस मेले में राज्य के प्रमुख विश्वविद्यालय अपना ज्ञान सत्र आयोजित करेंगे. हॉल नंबर 14 और 15 में स्टार्टअप्स और नए उद्योगों को जगह दी गई है. इस मेले में आम लोगों को सार्वजनिक समय के दौरान शो देखने की नि:शुल्क प्रवेश मिलेगी.

यह भी पढ़ें-देर से आ रहे मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों व कर्मचारियों पर गिरी गाज, स्वास्थ्य मंत्री ने किया सस्पेंड

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश का पहला व्यापार मेला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 से 25 सितंबर तक सभी के स्वागत के लिए तैयार है. यह मेला पिछले कुछ सालों में हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में शानदार विकास की झलक दिखाएगा. इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि यूपी सरकार प्रदेश के व्यापार नवाचार समृद्ध संस्कृति शिल्प और व्यंजनों को प्रदर्शित करेगी.

दरअसल, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2023 का भव्य उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 21 सितंबर को किया जाएगा. यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल (नंदी) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री राकेश सचान और लोक निर्माण मंत्री बृजेश सिंह भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. वहीं प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी), अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म एवं लघु मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन अमित मोहन प्रसाद, उद्योग सचिव प्रांजल यादव, एक्सपो मार्ट के निदेशक उद्योग राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त निदेशक उद्योग राजकमल यादव अन्य अधिकारी मौजूद रहे

आएंगे 400 से अधिक खरीदार: इस दौरान मंत्री नंद गोपाल गुप्ता बताया कि उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. यह शो राज्य की क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगा, फिर चाहे वह निर्यात हो, व्यापार हो, या उद्योग हो. उन्होंने कहा कि हमने कई देशों के दूतावासों से संपर्क किया, जिसके परिणामस्वरूप 400 से अधिक खरीदारों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करने की पुष्टि की है. उन्होंने आशा जताई कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो, फरवरी में हुए इन्वेस्टर समिट की तरह ही भव्य होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश असीम अवसरों का राज्य है, जहां पर देशभर के लोग उद्योग स्थापित करना चाहते हैं और दुनियाभर के लोग यूपी में निवेश करने के इच्छुक हैं. इस कार्यक्रम से राज्य को दुनिया में एक अलग पहचान मिलेगी.

प्रदर्शित करेगा बिजनेस रेंज: वहीं अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि इस आयोजन में एक तरफ उद्योगों के बड़े-बड़े खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग से भी लोग यहां एकजुट होंगे. यह मल्टीसेक्टोरल और मल्टी प्रोडक्ट शो है, जो यूपी की पूरे बिजनेस रेंज को प्रदर्शित करेगा. इसमें 60 हजार से अधिक खरीदारों ने रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पार कर लिया है. इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शो में न केवल उद्योग और व्यापार जगत के लोग भाग लेंगे, बल्कि हमने छात्र और विश्वविद्यालयों को भी इस आयोजन से जोड़ा है. इस मेले में राज्य के प्रमुख विश्वविद्यालय अपना ज्ञान सत्र आयोजित करेंगे. हॉल नंबर 14 और 15 में स्टार्टअप्स और नए उद्योगों को जगह दी गई है. इस मेले में आम लोगों को सार्वजनिक समय के दौरान शो देखने की नि:शुल्क प्रवेश मिलेगी.

यह भी पढ़ें-देर से आ रहे मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों व कर्मचारियों पर गिरी गाज, स्वास्थ्य मंत्री ने किया सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.