ETV Bharat / state

अवाम के लिए 12 फरवरी से 16 मार्च तक खुला रहेगा मुग़ल गार्डेन - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति भवन (Rashrapati Bhawan) से गुरुवार को बयान जारी हुआ है कि आम जनता के लिए इस साल मुगल गार्डेन शनिवार 12 फरवरी से 16 मार्च तक खुलेगा. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान के अनुसार दर्शकों को पहले से बुकिंग कराने पर ही गार्डेन में प्रवेश की अनुमति मिलेगी.

president-announces-opening-slot-of-mughal-garden-for-general-public
president-announces-opening-slot-of-mughal-garden-for-general-public
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 5:37 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन (Rashrapati Bhawan) से गुरुवार को बयान जारी हुआ है कि आम जनता के लिए इस साल मुगल गार्डेन शनिवार 12 फरवरी से 16 मार्च तक खुलेगा. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान के अनुसार दर्शकों को पहले से बुकिंग कराने पर ही गार्डेन में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. गार्डेन देखने के लिए बुकिंग राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट से कराई जा सकेगी.

राष्ट्रपति भवन से जारी बयान के अनुसार ‘पिछले साल की तरह इस साल भी एहतियाती कदमों के कारण दर्शक बिना बुकिंग के गार्डेन में नहीं जा सकेंगे''. इस साल आकर्षण का मुख्य केन्द्र ‘उद्यानोत्सव' होगा. आशा की जा रही है कि इसमें फरवरी के अंत तक 11 प्रजातियों के ट्यूलिप खिलेंगे.

अवाम के लिए 12 फरवरी से 16 मार्च तक खुला रहेगा मुग़ल गार्डेन


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में वार्षिक ‘उद्यानोत्सव' का शुभारंभ किया. बयान के अनुसार ‘‘मुग़ल गार्डेन 12 फरवरी, 2022 से 16 मार्च, 2022 तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा.

president announces opening slot of mughal garden for general public
अवाम के लिए 12 फरवरी से 16 मार्च तक खुला रहेगा मुग़ल गार्डेन

राष्ट्रपति भवन का मुग़ल गार्डेन खुलने के बाद फूल प्रेमियों में खुशी है और पर्यटकों ने भी खुशी जाहिर की है कि वह मुग़ल गार्डेन घूम सकेंगे.

president announces opening slot of mughal garden for general public
अवाम के लिए 12 फरवरी से 16 मार्च तक खुला रहेगा मुग़ल गार्डेन

इसे भी पढ़ें : 'लुटियंस की दिल्ली' ट्यूलिप से बनी हॉलैंड का हॉल ऑफ फेम! कतारों में खिले रंग-बिरंगे विदेशी फूल


सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पहले से बुक किए गए सात स्लॉट उपलब्ध रहेंगे. मुग़ल गार्डेन में अंतिम प्रवेश शाम चार बजे हो सकेगा. प्रत्येक स्लॉट में अधिकतम 100 लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी.

president announces opening slot of mughal garden for general public
अवाम के लिए 12 फरवरी से 16 मार्च तक खुला रहेगा मुग़ल गार्डेन

नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन (Rashrapati Bhawan) से गुरुवार को बयान जारी हुआ है कि आम जनता के लिए इस साल मुगल गार्डेन शनिवार 12 फरवरी से 16 मार्च तक खुलेगा. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान के अनुसार दर्शकों को पहले से बुकिंग कराने पर ही गार्डेन में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. गार्डेन देखने के लिए बुकिंग राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट से कराई जा सकेगी.

राष्ट्रपति भवन से जारी बयान के अनुसार ‘पिछले साल की तरह इस साल भी एहतियाती कदमों के कारण दर्शक बिना बुकिंग के गार्डेन में नहीं जा सकेंगे''. इस साल आकर्षण का मुख्य केन्द्र ‘उद्यानोत्सव' होगा. आशा की जा रही है कि इसमें फरवरी के अंत तक 11 प्रजातियों के ट्यूलिप खिलेंगे.

अवाम के लिए 12 फरवरी से 16 मार्च तक खुला रहेगा मुग़ल गार्डेन


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में वार्षिक ‘उद्यानोत्सव' का शुभारंभ किया. बयान के अनुसार ‘‘मुग़ल गार्डेन 12 फरवरी, 2022 से 16 मार्च, 2022 तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा.

president announces opening slot of mughal garden for general public
अवाम के लिए 12 फरवरी से 16 मार्च तक खुला रहेगा मुग़ल गार्डेन

राष्ट्रपति भवन का मुग़ल गार्डेन खुलने के बाद फूल प्रेमियों में खुशी है और पर्यटकों ने भी खुशी जाहिर की है कि वह मुग़ल गार्डेन घूम सकेंगे.

president announces opening slot of mughal garden for general public
अवाम के लिए 12 फरवरी से 16 मार्च तक खुला रहेगा मुग़ल गार्डेन

इसे भी पढ़ें : 'लुटियंस की दिल्ली' ट्यूलिप से बनी हॉलैंड का हॉल ऑफ फेम! कतारों में खिले रंग-बिरंगे विदेशी फूल


सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पहले से बुक किए गए सात स्लॉट उपलब्ध रहेंगे. मुग़ल गार्डेन में अंतिम प्रवेश शाम चार बजे हो सकेगा. प्रत्येक स्लॉट में अधिकतम 100 लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी.

president announces opening slot of mughal garden for general public
अवाम के लिए 12 फरवरी से 16 मार्च तक खुला रहेगा मुग़ल गार्डेन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.