ETV Bharat / state

जल बोर्ड की लापरवाही से पानी को तरस रही पूर्वी दिल्ली की जनता : चौ. अनिल कुमार

दिल्ली जल बोर्ड ने शनिवार और रविवार के छुट्टी वाले दिन को रिपेयर और मेंटेनेंस के काम के लिए चुना है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. छुट्टी वाले दिन पानी नहीं आने से रोजमर्रा काम नहीं हो पा रहे हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार का कहना है कि आमजन को हो रही परेशानियों के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है.

Pradesh Congress Committee president spoke on the problem of water in Delhi
चौधरी अनिल कुमार
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 12:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने बयान जारी कर बताया कि पूर्वी दिल्ली में पिछले 48 घंटे से अधिक समय से पानी को लेकर मचे हाहाकार के लिए दिल्ली जल बोर्ड जिम्मेदार है. भ्रष्ट अरविंद केजरीवाल की आंख का पानी सूख चुका है, वरना जो हालात बीमारों, बच्चों को झेलना पड़ रहा, उससे उनके आंखों में आंसू होते.



चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि जल बोर्ड ने शनिवार और रविवार के छुट्टी वाले दिन को रिपेयर व मेंटेनेंस के काम के लिए चुना. जबकि इस दिन सबसे अधिक घरों में पानी की जरूरत होती है. दिल्ली जल बोर्ड ने 11 मार्च को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनता को बताया कि शुक्रवार-शनिवार को 24 घंटे पानी कि समस्या होगी. इसको लेकर भी विज्ञापन के लिए मशहूर केजरीवाल सरकार ने बड़े स्तर पर सूचना जनता तक नहीं भिजवाया.

लोगों को हो रही परेशानी

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि शनिवार को 24 घंटे तक लोगों ने सरकार पर भरोसा कर किसी प्रकार से अपनी जरूरतों को पूरा किया. रविवार को बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे थे. लेकिन सरकार के द्वारा इस आपात स्थिति का सामना करने के लिए कोई विशेष तैयारी नहीं की गई. गंदा पानी पीकर बीमार हो रही दिल्ली को बोतल बंद पानी भी 10-20 गुना कीमत पर नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:-किराड़ी: केजरीवाल ने किया सीवर प्रोजेक्ट का उद्घाटन, समय पर वादे पूरे करने का आश्वासन

सबसे अधिक परेशानी बीमारों, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को झेलनी पड़ रही है. चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि इस प्रकार की आपातस्थिति देश की राजधानी में उत्पन्न करने के लिए सीधे तौर पर केजरीवाल खुद जिम्मेदार हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने बयान जारी कर बताया कि पूर्वी दिल्ली में पिछले 48 घंटे से अधिक समय से पानी को लेकर मचे हाहाकार के लिए दिल्ली जल बोर्ड जिम्मेदार है. भ्रष्ट अरविंद केजरीवाल की आंख का पानी सूख चुका है, वरना जो हालात बीमारों, बच्चों को झेलना पड़ रहा, उससे उनके आंखों में आंसू होते.



चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि जल बोर्ड ने शनिवार और रविवार के छुट्टी वाले दिन को रिपेयर व मेंटेनेंस के काम के लिए चुना. जबकि इस दिन सबसे अधिक घरों में पानी की जरूरत होती है. दिल्ली जल बोर्ड ने 11 मार्च को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनता को बताया कि शुक्रवार-शनिवार को 24 घंटे पानी कि समस्या होगी. इसको लेकर भी विज्ञापन के लिए मशहूर केजरीवाल सरकार ने बड़े स्तर पर सूचना जनता तक नहीं भिजवाया.

लोगों को हो रही परेशानी

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि शनिवार को 24 घंटे तक लोगों ने सरकार पर भरोसा कर किसी प्रकार से अपनी जरूरतों को पूरा किया. रविवार को बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे थे. लेकिन सरकार के द्वारा इस आपात स्थिति का सामना करने के लिए कोई विशेष तैयारी नहीं की गई. गंदा पानी पीकर बीमार हो रही दिल्ली को बोतल बंद पानी भी 10-20 गुना कीमत पर नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:-किराड़ी: केजरीवाल ने किया सीवर प्रोजेक्ट का उद्घाटन, समय पर वादे पूरे करने का आश्वासन

सबसे अधिक परेशानी बीमारों, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को झेलनी पड़ रही है. चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि इस प्रकार की आपातस्थिति देश की राजधानी में उत्पन्न करने के लिए सीधे तौर पर केजरीवाल खुद जिम्मेदार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.