ETV Bharat / state

गाजियाबाद: प्रत्याशी के लिए शराब बांटते पकड़े गए पुलिसकर्मी, सस्पेंड - delhi ncr news

गाजियाबाद में नगर निकाय चुनाव के दौरान तीन पुलिसकर्मी एक प्रत्याशी के लिए शराब बाटते पकड़े गए. तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 11, 2023, 4:17 PM IST

गाजियाबाद में नगर निकाय चुनाव के दौरान शराब बांट रहे थे पुलिसकर्मी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नगर निकाय चुनाव के दौरान पुलिस कर्मियों की ऐसी हरकत सामने आई है, जिसने पूरे महकमे को शर्मसार कर दिया है. तीन पुलिसकर्मियों की संलिप्तता एक प्रत्याशी के लिए शराब बांटने में पाई गई है, जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

पुलिसकर्मी भूले अपना फर्ज: गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का यह पूरा मामला है, जहां पर पुलिस को बुधवार रात सूचना मिली थी कि नगर निकाय चुनाव से ठीक पहले शराब वितरित की जा रही है. इसमें एक प्रत्याशी की भूमिका सामने आई थी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इसमें कुछ पुलिसकर्मियों की भूमिका भी सामने आई है. मामले में पुलिस अधिकारियों ने जांच की. प्राथमिक तौर पर सबूत मिल गए, जिसके बाद सख्त कार्रवाई की गई है.

मामला सोशल मीडिया पर भी आ गया है. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है. पता चला है कि प्रत्याशी के साथ मिलकर पुलिसकर्मी शराब वितरित करने का कार्य कर रहे थे जिससे चुनाव को प्रभावित किया जा सके. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें पुलिस की गाड़ी के बोनट पर शराब की बोतल रखी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबादः बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और बसपा प्रत्याशी के पति के बीच नोकझोंक, प्रत्याशी पति बोला- आग लगा देंगे

तीनों पुलिसकर्मी सस्पेंड: एसीपी रितेश त्रिपाठी के मुताबिक गाजियाबाद पुलिस को सूचना मिली कि मोदीनगर के सारा रोड क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशी शराब वितरित कर रहे हैं. इसमें पुलिस रिस्पांस व्हीकल पर तैनात पुलिसकर्मियों की संलिप्तता भी पाई गई. इसके बाद मोदीनगर के अधिकारियों ने संज्ञान लिया. मामले में तीन पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई तो निर्दलीय प्रत्याशी का नाम सामने आया. उनके पास से शराब भी बरामद की गई. अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Kejriwal Calls Meeting: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद CM केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में बुलाई अहम बैठक

गाजियाबाद में नगर निकाय चुनाव के दौरान शराब बांट रहे थे पुलिसकर्मी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नगर निकाय चुनाव के दौरान पुलिस कर्मियों की ऐसी हरकत सामने आई है, जिसने पूरे महकमे को शर्मसार कर दिया है. तीन पुलिसकर्मियों की संलिप्तता एक प्रत्याशी के लिए शराब बांटने में पाई गई है, जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

पुलिसकर्मी भूले अपना फर्ज: गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का यह पूरा मामला है, जहां पर पुलिस को बुधवार रात सूचना मिली थी कि नगर निकाय चुनाव से ठीक पहले शराब वितरित की जा रही है. इसमें एक प्रत्याशी की भूमिका सामने आई थी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इसमें कुछ पुलिसकर्मियों की भूमिका भी सामने आई है. मामले में पुलिस अधिकारियों ने जांच की. प्राथमिक तौर पर सबूत मिल गए, जिसके बाद सख्त कार्रवाई की गई है.

मामला सोशल मीडिया पर भी आ गया है. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है. पता चला है कि प्रत्याशी के साथ मिलकर पुलिसकर्मी शराब वितरित करने का कार्य कर रहे थे जिससे चुनाव को प्रभावित किया जा सके. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें पुलिस की गाड़ी के बोनट पर शराब की बोतल रखी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबादः बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और बसपा प्रत्याशी के पति के बीच नोकझोंक, प्रत्याशी पति बोला- आग लगा देंगे

तीनों पुलिसकर्मी सस्पेंड: एसीपी रितेश त्रिपाठी के मुताबिक गाजियाबाद पुलिस को सूचना मिली कि मोदीनगर के सारा रोड क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशी शराब वितरित कर रहे हैं. इसमें पुलिस रिस्पांस व्हीकल पर तैनात पुलिसकर्मियों की संलिप्तता भी पाई गई. इसके बाद मोदीनगर के अधिकारियों ने संज्ञान लिया. मामले में तीन पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई तो निर्दलीय प्रत्याशी का नाम सामने आया. उनके पास से शराब भी बरामद की गई. अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Kejriwal Calls Meeting: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद CM केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में बुलाई अहम बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.