नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के आंनद बिहार बस अड्डे के पास पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी है. जहां तस्करों द्वारा मछली की पेटी में शराब बिहार ले जाई जा रही थी.
पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने बस ड्राइवर को बस में वह पेटी ले जाने के लिए कहा. जिस पर बस वाले ने 400 रुपये प्रति पेटी के हिसाब से पैसे भी बताए गए थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चेकिंग के दौरान 7 पेटी अवैध शराब बरामद की. पूछताछ पर पता चला कि यह शराब दिल्ली से मुज़फ़्फ़रपुर बिहार ले जाई जा रही थी.