नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस मुख्यालय के पास एक युवक ने नाले में छलांग लगा दी. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल टीम ने किसी तरह युवक को बाहर निकाला है.
राहगीर ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी के मुताबिक पटपड़गंज इंस्टीट्यूशनल इलाके में स्थित पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस मुख्यालय के पास बहने वाले एक नाले में शनिवार सुबह तकरीबन 10 बजे पुलिस को किसी राहगीर ने सूचना दी कि नाले में एक युवक कूद गया है. जिसके बाद पुलिस टीम पूरे दल बल के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंची.
युवक की बच गई जान
युवक के कूदने की सूचना पर पुलिस, दमकल, डिजास्टर मैनेजमेंट के साथ कैट्स एंबुलेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को किसी तरह नाले से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
बता दें कि पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम बबलू बताया है जो मूल रूप से यूपी के बरेली का रहने वाला है. हालांकि बबलू ये बताने की स्थिति में नहीं था कि वह नाले में क्यों और कैसे गया. फिलहाल पुलिस को बबलू के व्यवहार से मानसिक रूप से परेशान होने की आशंका है.