नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में मल्टीनेशनल कंपनी के सीनियर मैनेजर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. घटना में मृतक के मामा भी घायल हुए. इस बारे में परिजनों ने कहा कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. ऐसे में आशंका आशंका जताई जा रही है कि यह हत्या लूटपाट की वजह से की गई है. हालांकि पुलिस मामले पर सभी एंगल से जांच कर रही है.
डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए छह अलग-अलग टीम का गठन किया गया है, जो हत्यारे की पहचान में जुटी हुई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि स्कूटी और मोटरसाइकिल सवार चार-पांच लड़कों से मृतक की कहा-सुनी हुई थी और इसी कहासुनी में गोली मारी गई. आरोपियों की उम्र करीब 18 से 19 साल है.
यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: Multinational कंपनी के सीनियर मैनेजर और उनके मामा को बदमाशों ने मारी गोली, मैनेजर की मौत
बता दें, मंगलवार को हरप्रीत अपने मामा के साथ मंगलवार रात बाइक से जा रहे थे. इस दौरान स्कूटी और बाइक सवार चार-पांच लड़कों से उनकी कहा सुनी हो गई और उन लड़कों ने हरप्रीत और गोविंद पर गोली चला दी. घटना में हरप्रीत के सिर में गोली लगी. जबकि, गोविंदा के सर के पास से गोली छूते हुए निकल गई. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हरप्रीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि गोविंदा का इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर है.
यह भी पढ़ें-राजघाट रिंग रोड के पास रेज में हुई हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने गाजियाबाद से किया गिरफ्तार