नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बाइक पर छह लोगों के सवार होकर जाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. यह लोग हादसे का शिकार भी हो सकते थे, क्योंकि किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया हुआ था. इनमें से एक युवक तो बाइक की अगली सीट के आगे वाले पेट्रोल टैंक पर बैठा हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है.
मौत को दावत देते लोग
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है, जहां से एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बाइक पर छह युवक सवार है और वह बाइक दौड़ाए जा रहा है. हैरत की बात यह है कि इस बाइक की नंबर प्लेट टूटी हुई है. इसके अलावा यह रास्ता भी इतना अच्छा नहीं है. ये लोग हादसे का शिकार हो सकते हैं. मगर इनको इस बात की परवाह नहीं है. हैरत की बात यह है कि किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया हुआ है. इनकी इसी करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद कार्रवाई भी हुई है. सबसे बड़ी हैरत की बात यह है कि जिस समय यह छह लोग बाइक पर इस तरह के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे, उस समय कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी नजर नहीं आया.
पुस्ता रोड का है मामला
लोनी के ट्रॉनिका सिटी में पुश्ता रोड का यह वीडियो बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 19,000 रुपए का चालान किया है. इसमें कई तरह के ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की बात बताई गई है, जिसमें हेलमेट ना पहनने से लेकर नंबर प्लेट सही नहीं होना बताया गया है. अधिक सवारी बैठाने का भी चालान है. यह सभी चालान कुल 19,000 रुपये के हैं.
क्यों नहीं नियम मानते लोग
बीते दो महीनों में गाजियाबाद में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा कर रील बनाने के मामले भी सामने आए हैं. इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है लेकिन फिर भी कुछ लोग हैं जो नियम मानने को तैयार नहीं है. ऐसे में यही लोग दूसरे लोगों के लिए भी मुसीबत का सबब बनते हैं. ट्रैफिक नियम नहीं मानकर यह खुद के लिए एक तरफ जहां मुसीबत खड़ी करते हैं तो वहीं दूसरे लोगों के लिए भी जान पर खतरा बन जाते हैं. क्योंकि इस तरह की बाइक अगर हादसे का शिकार होती है तो इसी वजह से अन्य ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है.