ETV Bharat / state

गाजियाबाद: गेमिंग एप से धर्मांतरण मामले में सनसनीखेज दावा, पुलिस को मिली 400 लोगों के धर्मांतरण की जानकारी - Conversion Case in Ghaziabad

हाल में गाजियाबाद में गेमिंग ऐप के जरिए बच्चे के धर्मांतरण का मामला सामने आया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. वहीं इस बीच गाजियाबाद पुलिस को गुजरात से 400 लोगों के धर्मांतरण की सूचना मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 3:27 PM IST

मामले की जानकारी देते डीसीपी निपुण अग्रवाल

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गेमिंग ऐप के जरिए बच्चों के धर्मांतरण मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. गाजियाबाद पुलिस को इस बीच एक फोन कॉल आया है. गुजरात के शख्स ने दावा किया है कि गेमिंग ऐप के जरिए वहां पर 400 लोगों का धर्मांतरण करके उन्हें शिकार बनाया गया है. हालांकि, पुलिस कह रही है कि मामले में इस दावे की हकीकत की जांच की जाएगी. वहीं, अलग-अलग राज्यों से भी पुलिस को फोन कॉल आ रहे हैं. कई पीड़ित पुलिस से कांटेक्ट कर रहे हैं. इधर गाजियाबाद पुलिस ने एक लंबी फेहरिस्त तैयार की है, जिसमें अलग-अलग लोगों से पूछताछ करने की तैयारी भी हो रही है.

400 लोगों के धर्मांतरण का दावा: डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस को अलग-अलग जगहों से पीड़ितों के कॉल आ रहे हैं. इस बीच गुरजरात से कॉल आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने कुछ फोन कॉल रिकॉर्डिंग, फोटो और वीडियोज शेयर किए हैं. बताया गया है कि वहां चार सौ लोगों का धर्मांतरण हुआ है. इस दावे को हम वेरिफाई कर रहे हैं.

यह था पूरा मामला: दरअसल, कुछ दिन पहले गाजियाबाद की कवि नगर पुलिस ने एक खुलासा किया था, जिसमें एक मौलाना को गिरफ्तार किया गया था. एक बच्चे के परिजनों की शिकायत पर पुलिस को पता चला था कि महाराष्ट्र में रहने वाले बद्दों नाम के व्यक्ति ने गेमिंग ऐप के जरिए जैन परिवार के बच्चे को शिकार बनाया था. इसमें कवि नगर के मौलाना की मदद ली गई थी. गेम जीतने के लालच को देकर बच्चे से आयते पढ़ाई जाती थी. वहीं उसे एक विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल पर बुलाकर धर्मांतरण के लिए मजबूर किया गया था.

इसे भी पढ़ें: Conversion Case in Ghaziabad: नाबालिगों को प्रभावित करना आसान, 4 प्वाइंट्स में समझिए कैसे रखें अपने बच्चों का ध्यान

उसे संबंधित धर्म के कार्यों को करने के लिए कहा गया था. यह सबकुछ ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए हुआ था. इसके अलावा एक चैट ऐप का नाम भी इसमें सामने आया था. बद्दो की तलाश पुलिस इस बीच कर रही है. वहीं, इस मामले में कई केंद्रीय एजेंसियां भी काम कर रही हैं. इस मामले के तार पाकिस्तान से भी जुड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि बच्चों को एक यूट्यूब चैनल दिखाया जाता था, जो पाकिस्तान से ऑपरेट किया जाता था. मगर गुजरात के एक शख्स ने फोन कॉल करके पुलिस को जो नया दावा किया है वह और भी ज्यादा सनसनीखेज है.

इसे भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: नाबालिग बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आत्महत्या करने की आशंका

मामले की जानकारी देते डीसीपी निपुण अग्रवाल

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गेमिंग ऐप के जरिए बच्चों के धर्मांतरण मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. गाजियाबाद पुलिस को इस बीच एक फोन कॉल आया है. गुजरात के शख्स ने दावा किया है कि गेमिंग ऐप के जरिए वहां पर 400 लोगों का धर्मांतरण करके उन्हें शिकार बनाया गया है. हालांकि, पुलिस कह रही है कि मामले में इस दावे की हकीकत की जांच की जाएगी. वहीं, अलग-अलग राज्यों से भी पुलिस को फोन कॉल आ रहे हैं. कई पीड़ित पुलिस से कांटेक्ट कर रहे हैं. इधर गाजियाबाद पुलिस ने एक लंबी फेहरिस्त तैयार की है, जिसमें अलग-अलग लोगों से पूछताछ करने की तैयारी भी हो रही है.

400 लोगों के धर्मांतरण का दावा: डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस को अलग-अलग जगहों से पीड़ितों के कॉल आ रहे हैं. इस बीच गुरजरात से कॉल आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने कुछ फोन कॉल रिकॉर्डिंग, फोटो और वीडियोज शेयर किए हैं. बताया गया है कि वहां चार सौ लोगों का धर्मांतरण हुआ है. इस दावे को हम वेरिफाई कर रहे हैं.

यह था पूरा मामला: दरअसल, कुछ दिन पहले गाजियाबाद की कवि नगर पुलिस ने एक खुलासा किया था, जिसमें एक मौलाना को गिरफ्तार किया गया था. एक बच्चे के परिजनों की शिकायत पर पुलिस को पता चला था कि महाराष्ट्र में रहने वाले बद्दों नाम के व्यक्ति ने गेमिंग ऐप के जरिए जैन परिवार के बच्चे को शिकार बनाया था. इसमें कवि नगर के मौलाना की मदद ली गई थी. गेम जीतने के लालच को देकर बच्चे से आयते पढ़ाई जाती थी. वहीं उसे एक विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल पर बुलाकर धर्मांतरण के लिए मजबूर किया गया था.

इसे भी पढ़ें: Conversion Case in Ghaziabad: नाबालिगों को प्रभावित करना आसान, 4 प्वाइंट्स में समझिए कैसे रखें अपने बच्चों का ध्यान

उसे संबंधित धर्म के कार्यों को करने के लिए कहा गया था. यह सबकुछ ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए हुआ था. इसके अलावा एक चैट ऐप का नाम भी इसमें सामने आया था. बद्दो की तलाश पुलिस इस बीच कर रही है. वहीं, इस मामले में कई केंद्रीय एजेंसियां भी काम कर रही हैं. इस मामले के तार पाकिस्तान से भी जुड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि बच्चों को एक यूट्यूब चैनल दिखाया जाता था, जो पाकिस्तान से ऑपरेट किया जाता था. मगर गुजरात के एक शख्स ने फोन कॉल करके पुलिस को जो नया दावा किया है वह और भी ज्यादा सनसनीखेज है.

इसे भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: नाबालिग बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आत्महत्या करने की आशंका

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.