नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पडोसी ने 8 नवंबर को 3 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया था और उसके पिता से 20 लाख रुपये की फिरौती मांग रहा था. मामला बेहद संगीन था जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और पांच टीमें गठित की थी. लेकिन आज पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें गोली लगने से एक अपहरणकर्ता घायल हो गया और उसका साथी मौके पर ही पकड़ा गया. अच्छी बात यह रही कि अगवा किया गया तीन साल का बच्चा पुलिस ने बरामद कर लिया है.
मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के बहरामपुर का है. आठ अक्टूबर की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन साल का बच्चा अथर्व गायब हो गया है. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. हालांकि इस बीच बच्चे के पिता के पास फिरौती के लिए फोन कॉल आया. बच्चे के पिता कारोबारी हैं. उनसे 20 लाख की फिरौती की मांग की गई थी. पुलिस ने इस मामले में सर्विलांस की मदद से जांच शुरू की. पुलिस को पता चला कि जिन बदमाशों ने बच्चे को अगवा किया है वह हिंडन पुश्ता के पास मौजूद है.
इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया है. वहीं उसका साथी भी मौके से पकड़ा जा चुका है. दोनों आरोपी की पहचान सनी और रामशरण के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों से बच्चे को सही सलामत बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया.
इसे भी पढ़ें: घर में चोरी करने वाले घरेलू नौकर के साथ दो लोगों को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
एसएसपी मुनिराज का कहना है कि मामले में सीसीटीवी की मदद से जांच पड़ताल शुरू की गई थी. इसके अलावा सर्विलांस की मदद ली गई थी. आरोपी सन्नी बच्चे के घर के पड़ोस में ही रहता है. लंबे समय से वह बच्चे के पिता पर नजर रख रहा था. सनी को पता था कि बच्चे के पिता 20 लाख रुपये देने में सक्षम है. एसएसपी मुनिराज ने आगे बताया कि सनी ने यह सब कुछ इसलिए साजिश की थी ताकि वह 20 लाख रुपये से अपना ऑटो का बिजनेस शुरू कर सके. इसलिए उसने पड़ोसी के बेटे को अगवा किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप