नई दिल्ली/ नोएडा : नोएडा के सेक्टर -126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 128 के पास पुलिस और वाहन लुटेरे के बीच मुठभेड़ (encounter with interstate vehicle robber) हो गई. ये मुठभेड़ तब हुई जब थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रखा था. संदिग्ध को मोटरसाइकिल पर देख पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार पुलिस दल पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की तो बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. बदमाश के पास से पुलिस ने पिस्तौल, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. जाच में घायल का अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा होने की बात सामने आई, घायल को अस्पताल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. घायल बदमाश हिस्ट्रीशीटर भी है.
ये भी पढ़ें :- राजीव गांधी हत्याकांड: नलिनी श्रीहरन समेत सभी छह दोषी जेल से रिहा
लुटेरे से पुलिस की हुई मुठभेड़ : नोएडा के थाना 126 पुलिस व अंतरराज्यीय चार पहिया वाहन लुटेरे के बीच मुठभेड़ हुई. ये मुठभेड़ सेक्टर-132 पुस्ता रोड के बीच हुई. मुठभेड में वाहन लुटेरा मोहित उर्फ़ डिग्गा के पैर में गोली लगी. ये असगरपुर का निवासी है और इसके पिता का नाम इकरामुद्दीन है. लुटेरा डिग्गा के कब्जे से चोरी की 1 मोटरसाइकिल, 1 तमंचा, 1 कारतूस,1 कारतूस का खोखा,1 मोबाइल फोन बरामद हुआ है. ये मोटरसाइकिल इस साल 5 अगस्त को थाना सेक्टर-20 से चोरी गई थी. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
एडीसीपी नोएडा का कहना : पुलिस और लुटेरे के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि घायल बदमाश शातिर किस्म का अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा है और थाना सेक्टर 126 का हिस्ट्रीशीटर भी रहा है. इसके खिलाफ जनपद गाजियाबाद, बरेली, बदायूं, गुरूग्राम व दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें :-नोएडा में सोशल मीडिया के माध्यम से किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार