नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बादलपुर थाना पुलिस की शनिवार रात वाहन चेकिंग के दौरान धूम मानिकपुर चौकी के पास एक बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घायल बदमाश की पहचान जिला मेरठ के थाना किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र के अहमदपुरी निवासी अमित के रूप में हुई है.
घायल बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, एक खोखा कारतूस सहित एक मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है. बदमाश पर मेरठ, गाजियाबाद और एनसीआर सहित हरियाणा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: नोएडा में गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़, गोली लगने से आरोपी घायल
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि बादलपुर थाना पुलिस शनिवार देर रात धूम मानिकपुर चौकी के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध शख्स आता हुआ दिखा. पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह वहां से भागने लगा. पुलिस ने जब संदिग्ध का पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. घायल बदमाश बीते जून में ही गुरुग्राम की भोंडसी जेल से छूट कर आया था.
एडीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. उसके पास से एक देसी तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर और दो जिंदा कारतूस 315 बोर, 4 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने एनसीआर क्षेत्र में चोरी की घटना करना स्वीकार किया है. पुलिस इस बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: गैंगस्टर एक्ट में जिला बदर बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल