नई दिल्लीः दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने संदिग्ध आतंकी जावेद मट्टू की दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की हिरासत 5 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है. शुक्रवार को मट्टू की पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मट्टू की हिरासत बढ़ाने की मांग की.
स्पेशल सेल ने कहा कि मट्टू को कुछ जगह लेकर जाना है. 5 जनवरी को कोर्ट ने मट्टू की दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की हिरासत में 12 जनवरी तक के लिए भेजा था. वह हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा हुआ है. 5 जनवरी को पेशी के दौरान मट्टू की ओर से एफआईआर की प्रति देने की मांग की गई थी. जिस पर दिल्ली पुलिस ने कहा था कि मामला काफी संवेदनशील है, इसलिए एफआईआर की प्रति नहीं दी जा सकती.
यह भी पढ़ेंः सच्चे प्यार पर पुलिस का पहरा नहीं हो सकता - दिल्ली हाई कोर्ट
मट्टू पर जम्मू और कश्मीर में 11 आतंकी हमलों और पांच ग्रेनेड हमले को अंजाम देने का आरोप है. उस पर दस लाख रुपए का ईनाम था. पांच पुलिसकर्मियों की हत्या और कई पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों को घायल करने का आरोप भी है. जावेद सोपोर में एक आईईडी विस्फोट में भी शामिल रहा है.
मट्टू को दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार किया गया था. जब उसे गिरफ्तार किया गया था उस समय वह चोरी की गाड़ी चला रहा था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मट्टू हिजबुल मुजाहिद्दीन के अलावा अल बदर के लिए भी काम करता था. वह ए++ श्रेणी का आतंकी है. इसके भाई रहीस मट्टू ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया था.
यह भी पढ़ेंः सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर शख्स ने कई छात्रों को लगाया चूना, FIR दर्ज