नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में दिवाली के दिन लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा ने मुलाकात की. धौलाकुआं, सीलमपुर सहित अलग-अलग इलाके में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से कमिश्नर ने मुलाकात की और उन्हें मिठाइयां भेंट की. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी अपने अधिकारी को अपने बीच पाकर काफी खुश दिखे और देश सेवा को सबसे बड़ा पर्व बताया.
ये भी पढ़ें :Diwali 2023: दिल्ली पुलिस ने बच्चों और बुजुर्गों संग मनाई दिवाली, बांटी मिठाई
पुलिसकर्मियों का बढ़ाया हौसला, बांटी मिठाइयांः संजय अरोड़ा रविवार यानी दीपावली की रात उत्तर पूर्वी जिला के सीलमपुर इलाके में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और त्योहार पर अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिस कर्मियों के मनोबल को बढ़ाया और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी. साथ ही मिठाइयां देकर उनके काम के प्रति समर्पण की सराहना की. इस दौरान उनके साथ स्पेशल सीपी लॉ एंड आर्डर जोन वन दीपेंद्र पाठक, पूर्वी रेंज की ज्वाइंट सीपी छाया शर्मा मौजूद थी.
पुलिस कर्मियों ने देश सेवा को बताया उनका सौभाग्यः उत्तर पूर्वी जिला में डीसीपी डॉक्टर जॉय तिर्की ने पुलिस कमिश्नर, स्पेशल कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर का बुके देकर स्वागत किया. दिवाली पर भी लोगों की सेवा में जुटे पुलिस कर्मियों ने कहा कि ये उनके लिए यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें देश की सेवा करने का मौका मिल रहा है. उनके लिए सबसे बड़ा पर्व और सबसे बड़ा दायित्व देश की सेवा है .
ये भी पढ़ें :Diwali 2023: दिवाली की रात आग लगने की रिकार्ड तोड़ 208 घटनाएं, सदर बाजार में बड़ी घटना