नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने ई-रिक्शा लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. जानकारी के अनुसार यह गैंग पहले ई-रिक्शा को हायर करता था. रास्ते में ई रिक्शा चालक को कोल्ड ड्रिंक ऑफर करता था. वह नशे वाली कोल्ड ड्रिंक होती थी. इसके बाद जो होता था वह ई रिक्शा चालकों को परेशान करने वाला है. हालांकि पुलिस ने इस गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.
गाजियाबाद कमिश्नरेट की कौशांबी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के लूटेरा हैं, जो ई रिक्शा चालकों को अपना शिकार बनाते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 8 ई रिक्शा और 2 स्कूटी बरामद की है.
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह का कहना है कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनका निशाना ई रिक्शा वाले होते थे. यह तीनों चोर गैंग बनाकर ई रिक्शा को बुक करते थे. फिर उसे सुनसान इलाके में ले जाते थे. रास्ते में वह रिक्शा चालक को नशीला पेय प्रदार्थ पिलाकर बेहोश कर फेंक देते थे. फिर वह ई-रिक्शा को ओने पौने दाम में बेच दिया करते थे. यदि ई-रिक्शा पुराना होता था तो उसे कबाड़ी को बेच देते थे. खरीदार जब इनसे गाड़ी का कागज मांगता था, तो वह उसे एक नोटरी पेपर पकड़ा देते थे, जिस पर लिखा होता था कि ई रिक्शा के कागज खो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad triple talaq: महिला को दिया तीन तलाक, ससुर ने किया हलाला, मामला दर्ज
दिल्ली में है मास्टरमाइंड: पुलिस के मुताबिक इस गैंग का मास्टरमाइंड दिल्ली में काम करता है. हालांकि इन तीनों में भी एक आरोपी ऐसा है, जो चोरी के ई रिक्शा के पार्ट को खरीदता है और उन्हें बेच देता है. पुलिस का कहना है कि अगर इस मामले में अन्य लोग भी शामिल हैं, उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की भी मदद ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: Greater Noida university Viral Video: नामी यूनिवर्सिटी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल