ETV Bharat / state

Noida: गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस की कार्रवाई, 1 करोड़ 10 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क

नोएडा में गैंगस्टर एक्ट के तहत बदमाशों के खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्ध नगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत सेक्टर 125 निवासी गैंग लीडर यशवन्त चौबे उर्फ यश चतुर्वेदी उर्फ जय मेहता के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 1:42 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 2:08 PM IST

1 करोड़ 10 लाख रुपये की जब्ती

नई दिल्ली/नोएडा: आपराधिक कृत्य के जरिए अर्जित आय से चल और अचल संपत्ति बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में लगातार कार्रवाई की जा रही है. ऐसी ही कार्रवाई नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा किया गया, जिसमें एक गैंगस्टर एक्ट के आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई की गई, जिसकी अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति की कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है. यह कुर्की की कार्रवाई गौतमबुद्ध नगर कमिश्नर की विशेष न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के बाद की गई है.

पुलिस कमीश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्ध नगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत सेक्टर 125 निवासी गैंग लीडर यशवन्त चौबे उर्फ यश चतुर्वेदी उर्फ जय मेहता के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई. आरोपी के द्वारा अवैध रुप से अर्जित अचल संपत्ति बुलंदशहर के सिकंदराबाद में 510 मीटर (612 गज) के खाली प्लॉट को कुर्क किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपये है. गैंग लीडर द्वारा एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन कराने के नाम पर कई छात्रों से लाखों रुपए की ठगी की गई थी.

एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर लोगों के साथ करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग के सरगना के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी की पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई के बार में पुलिस की मीडिया सेल की तरफ से बताया गया कि पुलिस कमिश्नर का कहना है अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.

लूटपाट करनेवाले दो बदमाश गिरफ्तारः वहीं, नोएडा सेंट्रल जोन के थाना 142 क्षेत्र में 27 जुलाई की रात एक निजी कंपनी के प्रबंधक आग्नेय प्रताप सिंह को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले बदमाशों के गिरोह और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बाद दो बदमाश घायल हो गए. जबकि इस बदमाशों के तीन साथी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि फरार बदमाशों के लिए कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पकड़े गए बदमाशों के पास से मोटरसाइकिल, लूट का मोबाइल और 20 हजार कैश तमंचा और अन्य सामान बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ेंः

Delhi Crime: क्राइम ब्रांच ने द्वारका में मुठभेड़ के बाद काला जठेड़ी गैंग के 2 बदमाशों को दबोचा

Crime In Delhi: नारकोटिक्स स्क्वाड ने ओडिशा से दो ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

1 करोड़ 10 लाख रुपये की जब्ती

नई दिल्ली/नोएडा: आपराधिक कृत्य के जरिए अर्जित आय से चल और अचल संपत्ति बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में लगातार कार्रवाई की जा रही है. ऐसी ही कार्रवाई नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा किया गया, जिसमें एक गैंगस्टर एक्ट के आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई की गई, जिसकी अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति की कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है. यह कुर्की की कार्रवाई गौतमबुद्ध नगर कमिश्नर की विशेष न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के बाद की गई है.

पुलिस कमीश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्ध नगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत सेक्टर 125 निवासी गैंग लीडर यशवन्त चौबे उर्फ यश चतुर्वेदी उर्फ जय मेहता के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई. आरोपी के द्वारा अवैध रुप से अर्जित अचल संपत्ति बुलंदशहर के सिकंदराबाद में 510 मीटर (612 गज) के खाली प्लॉट को कुर्क किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपये है. गैंग लीडर द्वारा एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन कराने के नाम पर कई छात्रों से लाखों रुपए की ठगी की गई थी.

एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर लोगों के साथ करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग के सरगना के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी की पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई के बार में पुलिस की मीडिया सेल की तरफ से बताया गया कि पुलिस कमिश्नर का कहना है अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.

लूटपाट करनेवाले दो बदमाश गिरफ्तारः वहीं, नोएडा सेंट्रल जोन के थाना 142 क्षेत्र में 27 जुलाई की रात एक निजी कंपनी के प्रबंधक आग्नेय प्रताप सिंह को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले बदमाशों के गिरोह और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बाद दो बदमाश घायल हो गए. जबकि इस बदमाशों के तीन साथी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि फरार बदमाशों के लिए कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पकड़े गए बदमाशों के पास से मोटरसाइकिल, लूट का मोबाइल और 20 हजार कैश तमंचा और अन्य सामान बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ेंः

Delhi Crime: क्राइम ब्रांच ने द्वारका में मुठभेड़ के बाद काला जठेड़ी गैंग के 2 बदमाशों को दबोचा

Crime In Delhi: नारकोटिक्स स्क्वाड ने ओडिशा से दो ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

Last Updated : Aug 6, 2023, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.