ETV Bharat / state

जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर नोएडा के पार्कों की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने पहुंची पुलिस

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 10:57 PM IST

जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर नोएडा पुलिस विभिन्न सेक्टरों में बने पार्कों की सुरक्षा स्थिति का जायजा सोमवार को लिया. दरअसल, इन सेक्टरों में रहनेवाले लोगों ने शिकायत की थी कि इन पार्कों में असामाजिक तत्वों ने अपना अड्डा बना लिया है. इसको देखते हुए सोमवार को पुलिस ने गश्ती अभियान चलाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी

नई दिल्ली/नोएडा: जी-20 सम्मेलन में सुरक्षा के मद्देनजर नोएडा के सभी पार्कों की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने सोमवार को एडिशनल डीसीपी अपने तमाम लाव-लश्कर के साथ पहुंचे. विभिन्न सेक्टरों के बीच बने तमाम पार्कों में असामाजिक तत्वों का अड्डा न बन सके, इसका जायजा भी पुलिसकर्मियों ने लिया. इसके साथ ही महत्वपूर्ण पार्कों और मार्केट में संदिग्ध लोगों से पूछताछ और वहां घूमने वाले लोगों से भी जानकारी ली गई. जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी यह कार्रवाई आगे भी जारी रखेंगे.

पुलिस अधिकारियों ने आसपास रहनेवाले लोगों से भी की पूछताछ.
पुलिस अधिकारियों ने आसपास रहनेवाले लोगों से भी की पूछताछ.

अक्सर पुलिस को विभिन्न सेक्टरों में रहने वाले लोग और आरडब्ल्यूए की तरफ से शिकायत मिलती है कि कई असामाजिक तत्व पार्कों में बैठने के साथ ही नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं. साथ ही कानून व्यवस्था बिगड़ने की भी पूरी संभावना बनी रहती है, जिसे ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस अभियान चलाकर सुरक्षा स्थिति का जायजा ले रही है. इसके तहत नोएडा पुलिस ने सेक्टर 27, सेक्टर 19 ,सेक्टर 14ए सहित तमाम सेक्टरों में बने पार्कों में घूम रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. वहीं, आसपास के घरों में रहने वाले बुजुर्ग और महिलाओं से कानून व्यवस्था के संबंध में संवाद कर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन भी दिया गया.

ये भी पढे़ंः Delhi Mayor election: 19 फरवरी तक टला चुनाव, BJP की मांग पर 17 फरवरी को सुनवाई

एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि जी-20 सम्मेलन को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं नशा करने वाले लोगों द्वारा पार्कों में बैठकर नशा किए जाने की शिकायत मिलने और किसी अन्य असामाजिक तत्वों द्वारा पार्क में बैठकर किसी वारदात को अंजाम देने का काम न किया जा सके या किसी कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति पैदा ना हो. इसे भी ध्यान में रखकर यह चेकिंग अभियान चलाया गया है, जो आगे भी लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढे़ंः Security Arrangement in G20 summit: हाई-टेक्नोलॉजी से लैस 500 नए वाहन खरीदेगी दिल्ली पुलिस

नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी

नई दिल्ली/नोएडा: जी-20 सम्मेलन में सुरक्षा के मद्देनजर नोएडा के सभी पार्कों की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने सोमवार को एडिशनल डीसीपी अपने तमाम लाव-लश्कर के साथ पहुंचे. विभिन्न सेक्टरों के बीच बने तमाम पार्कों में असामाजिक तत्वों का अड्डा न बन सके, इसका जायजा भी पुलिसकर्मियों ने लिया. इसके साथ ही महत्वपूर्ण पार्कों और मार्केट में संदिग्ध लोगों से पूछताछ और वहां घूमने वाले लोगों से भी जानकारी ली गई. जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी यह कार्रवाई आगे भी जारी रखेंगे.

पुलिस अधिकारियों ने आसपास रहनेवाले लोगों से भी की पूछताछ.
पुलिस अधिकारियों ने आसपास रहनेवाले लोगों से भी की पूछताछ.

अक्सर पुलिस को विभिन्न सेक्टरों में रहने वाले लोग और आरडब्ल्यूए की तरफ से शिकायत मिलती है कि कई असामाजिक तत्व पार्कों में बैठने के साथ ही नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं. साथ ही कानून व्यवस्था बिगड़ने की भी पूरी संभावना बनी रहती है, जिसे ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस अभियान चलाकर सुरक्षा स्थिति का जायजा ले रही है. इसके तहत नोएडा पुलिस ने सेक्टर 27, सेक्टर 19 ,सेक्टर 14ए सहित तमाम सेक्टरों में बने पार्कों में घूम रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. वहीं, आसपास के घरों में रहने वाले बुजुर्ग और महिलाओं से कानून व्यवस्था के संबंध में संवाद कर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन भी दिया गया.

ये भी पढे़ंः Delhi Mayor election: 19 फरवरी तक टला चुनाव, BJP की मांग पर 17 फरवरी को सुनवाई

एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि जी-20 सम्मेलन को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं नशा करने वाले लोगों द्वारा पार्कों में बैठकर नशा किए जाने की शिकायत मिलने और किसी अन्य असामाजिक तत्वों द्वारा पार्क में बैठकर किसी वारदात को अंजाम देने का काम न किया जा सके या किसी कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति पैदा ना हो. इसे भी ध्यान में रखकर यह चेकिंग अभियान चलाया गया है, जो आगे भी लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढे़ंः Security Arrangement in G20 summit: हाई-टेक्नोलॉजी से लैस 500 नए वाहन खरीदेगी दिल्ली पुलिस

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.