ETV Bharat / state

नोएडा में पति को जहर देकर मारने का प्रयास करने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार - नोएडा में पति की हत्या कि कोशिश

ग्रेटर नोएडा में पति को खाने में जहर देकर मारने का प्रयास (Attempt to kill husband by poisoning) करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने पति को खाने में जहर दिया और उसके बाद घर से रखे जेवर व नकदी लेकर फरार हो गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 7:42 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र में 30 अक्टूबर को हल्द्वानी की रहने वाली सोनम ने अपने (Attempt to kill husband by poisoning) पति ज्ञानचंद सैनी को खाने में जहर दे दिया था, जिसके बाद पति की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहर के कारण ज्ञानचंद की हालत ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद डॉक्टर ने उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया.

परिवार के मुताबिक, जब परिजन घर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि सोनम घर पर रखी ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गई है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की. शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को आरोपी सोनम सैनी को सूत्याना कट के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उसके प्रेमी की तलाश में जुटी है. परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था. यहां तक की दीपावली के दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एंटी स्नैचिंग सेल ने चोरी के 9 मोबाइल फोन, एक मैक बुक के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर सोनम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में सोनम ने बताया कि उसने अपने प्रेमी कलवा के साथ मिलकर पति की हत्या का षड्यंत्र रचा था, जिसके बाद उसने अपने पति ज्ञानचंद को खाने में जहर देकर मारने का प्रयास किया. परिजन जब ज्ञानचंद को लेकर अस्पताल गए तभी मौका पाकर वह घर से ज्वेलरी व नगदी लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी. पुलिस ने सूत्याना कट के पास से सोनम को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र में 30 अक्टूबर को हल्द्वानी की रहने वाली सोनम ने अपने (Attempt to kill husband by poisoning) पति ज्ञानचंद सैनी को खाने में जहर दे दिया था, जिसके बाद पति की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहर के कारण ज्ञानचंद की हालत ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद डॉक्टर ने उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया.

परिवार के मुताबिक, जब परिजन घर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि सोनम घर पर रखी ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गई है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की. शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को आरोपी सोनम सैनी को सूत्याना कट के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उसके प्रेमी की तलाश में जुटी है. परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था. यहां तक की दीपावली के दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एंटी स्नैचिंग सेल ने चोरी के 9 मोबाइल फोन, एक मैक बुक के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर सोनम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में सोनम ने बताया कि उसने अपने प्रेमी कलवा के साथ मिलकर पति की हत्या का षड्यंत्र रचा था, जिसके बाद उसने अपने पति ज्ञानचंद को खाने में जहर देकर मारने का प्रयास किया. परिजन जब ज्ञानचंद को लेकर अस्पताल गए तभी मौका पाकर वह घर से ज्वेलरी व नगदी लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी. पुलिस ने सूत्याना कट के पास से सोनम को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.