नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-110 स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी के गेट के पास छात्र को दो युवकों ने अपने साथियों के साथ मामूली विवाद में पीट दिया. प्राथमिक इलाज के बाद पीड़ित छात्र ने मामले की शिकायत फेज दो थाने में की. पुलिस ने घटना से संबंधित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है.
थाना फेज 2 के भंगेल निवासी तरुण पांडेय ने बताया कि वह बीएससी एनिमेशन का छात्र है. हाल में विश्वविद्यालय के बाहर खड़ा था कि तभी विशाल और नितिन बैसोया अपने साथियों के साथ पहुंचे और तरुण के साथ गाली गलौज कर मारपीट की. पुलिस ने नितिन बैसोया और विशाल को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. आरोपी भी इसी विश्वविद्यालय के छात्र हैं.
आरोप है कि विशाल और नितिन बैसोया की एक युवती ने इसमें मदद की और वह भी विश्वविद्यालय की छात्रा है. पीड़ित ने बताया कि विशाल ने यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के साथ छेड़खानी की थी, जो विशाल की जूनियर थी. इसी का विरोध करने पर आरोपियों ने उसे पीटा है. पुलिस विश्वविद्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है. घटना के बाद पीड़ित अपने पिता के साथ अपने गृह जनपद वाराणसी चला गया था. वहां से आने के बाद उसने संबंधित थाने में शिकायत की. विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से भी मामले की जांच की जा रही है.
थाना फेज दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि पीड़ित द्वारा नामजद किए गए दोनों ही आरोपियों को थाना क्षेत्र के लेबर चौक भंगेल से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों का विवाद अगस्त महीन का है, पर पीड़ित द्वारा मुकदमा अब दर्ज कराया गया है. अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-Noida Crime: चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
यह भी पढ़ें-6200 क्वार्टर शराब के साथ स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार