नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक आरोपी होमगार्ड बताया जा रहा है. दरअसल, नाबालिग को उसकी मां ने डांट दिया था, जिसके बाद वह नाराज होकर अपनी मौसी के घर जाने के लिए निकली थी. इस बीच रास्ते में एक युवक ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर एक घर में ले गया और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है, जहां पुलिस ने प्रमोद और वंश नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनपर आरोप है कि उन्होंने ही आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि मामला रविवार का है, जब नाबालिग अपने घर से बड़ौत जाने के लिए निकली थी. इस मामले में सोमवार दोपहर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि, नाबालिग द्वारा घटना की तहरीर दी गई थी. इसमें उसने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. उसने बताया कि शनिवार को उसकी मां ने मोबाइल टूटने के कारण डांट दिया था, जिससे नाराज होकर वह मौसी के घर जा रही थी. इस दौरान रास्ते में उसे एक अंजान लड़का मिला जो उसे बहला-फुसलाकर एक कमरे में ले गया. यहां उसके साथ दो लड़कों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. सूचना पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. साथ ही सभी तथ्यों और साक्ष्यों की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-Crime in Ghaziabad : पुलिस ने होटल मालिक को किया गिरफ्तार, महिला के साथ गैंगरेप का आरोप