ETV Bharat / state

Encounter In Ghaziabad: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो को पैर में लगी गोली - पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश थाना लोनी से गोकशी में वांटेड थे. ये दोनों किसी वारदात को अंजाम देने के लिए गाजियाबाद में घूम रहे थे.

ncr news hindi
गाजियाबाद में मुठभेड़
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 10:18 AM IST

गाजियाबाद में मुठभेड़

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है. दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दोनों बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. इन बदमाशों पर गौकशी के मामले पहले से दर्ज हैं. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सलमान और साजिद के रूप में की गई है. दोनों आरोपी थाना लोनी से गोकशी में वांटेड थे.

मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. जहां बदमाशों ने पुलिस को देखते ही अपनी बाइक दौड़ा दी. मगर बाइक फिसली तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. एसीपी रजनीश उपाध्याय के मुताबिक बुधवार सुबह थाना लोनी पुलिस द्वारा चिरोड़ी नहर पर ग्राम सिकरानी तिराहे पर अपराध की रोकथाम के उद्देश्य से संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा किया, तो बाइक सवार तेजी से भागने लगे. पुलिस ने बाइक का पीछा किया गया तो बाइक फिसलकर गिर गई, जिससे दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया. इस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को पुलिस की गोली लगी और घायल हो गए. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम सलमान और साजिद बताया है.

ये भी पढ़ें : Husband Killed Wife : बेरोजगारी से परेशान शख्स ने हथौड़ा मारकर पत्नी की हत्या, बेटी ने किया खुलासा

पुलिस को जानकारी मिली थी कि दोनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में एनसीआर में घूम रहे थे. इनमें से एक बागपत का रहने वाला है और दूसरा लोनी का. आरोपियों के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस अब पता लगा रही है की इनके कोई और साथी तो लोनी में मौजूद नहीं थे. बता दें कि मंगलवार को गाजियाबाद के मधुबन बापू धाम थाना इलाके में एक ज्वेलरी शॉप लूटने की कोशिश हुई थी. ऐसे में बदमाशों के बुलंद हौसलों को देखते हुए पुलिस ने पूरे जिले में चेकिंग बढ़ा रखी है, जिसके तहत दोनों बदमाश गिरफ्तार हुए हैं.

ये भी पढ़ें : MP Sakshi Maharaj:रामचरित मानस जलाए जाने की बात पर भड़के साक्षी महाराज, कहा हिंदुस्तान में नहीं बचेगा SP का नाम लेन वाला

गाजियाबाद में मुठभेड़

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है. दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दोनों बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. इन बदमाशों पर गौकशी के मामले पहले से दर्ज हैं. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सलमान और साजिद के रूप में की गई है. दोनों आरोपी थाना लोनी से गोकशी में वांटेड थे.

मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. जहां बदमाशों ने पुलिस को देखते ही अपनी बाइक दौड़ा दी. मगर बाइक फिसली तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. एसीपी रजनीश उपाध्याय के मुताबिक बुधवार सुबह थाना लोनी पुलिस द्वारा चिरोड़ी नहर पर ग्राम सिकरानी तिराहे पर अपराध की रोकथाम के उद्देश्य से संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा किया, तो बाइक सवार तेजी से भागने लगे. पुलिस ने बाइक का पीछा किया गया तो बाइक फिसलकर गिर गई, जिससे दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया. इस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को पुलिस की गोली लगी और घायल हो गए. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम सलमान और साजिद बताया है.

ये भी पढ़ें : Husband Killed Wife : बेरोजगारी से परेशान शख्स ने हथौड़ा मारकर पत्नी की हत्या, बेटी ने किया खुलासा

पुलिस को जानकारी मिली थी कि दोनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में एनसीआर में घूम रहे थे. इनमें से एक बागपत का रहने वाला है और दूसरा लोनी का. आरोपियों के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस अब पता लगा रही है की इनके कोई और साथी तो लोनी में मौजूद नहीं थे. बता दें कि मंगलवार को गाजियाबाद के मधुबन बापू धाम थाना इलाके में एक ज्वेलरी शॉप लूटने की कोशिश हुई थी. ऐसे में बदमाशों के बुलंद हौसलों को देखते हुए पुलिस ने पूरे जिले में चेकिंग बढ़ा रखी है, जिसके तहत दोनों बदमाश गिरफ्तार हुए हैं.

ये भी पढ़ें : MP Sakshi Maharaj:रामचरित मानस जलाए जाने की बात पर भड़के साक्षी महाराज, कहा हिंदुस्तान में नहीं बचेगा SP का नाम लेन वाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.