नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: रबूपुरा थाना क्षेत्र में 22 अक्टूबर को हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उनके पास से हत्या में इस्तेमाल अवैध चाकू, पांच मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने साले के साथ मिलकर किराए के अपराधियों से युवक की हत्या कराई थी.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: रामलीला देखने गए युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस, कई आरोपी हिरासत में
दरअसल, रबूपुरा थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव में में 22 अक्टूबर को एक युवक की हत्या कर दी गई थी. परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि 22 अक्टूबर को रबूपुरा के भीखनपुर गांव में ललित की हत्या कर दी गई थी. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और मामले का खुलासा करते हुए बीरमपुर पेट्रोल पंप के पास से चार आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. भीखनपुर निवासी मनोज शर्मा, सबोता निवासी मनोज का साला धर्मेंद्र शर्मा और जिला हाथरस के सादाबाद निवासी अंकित व राहुल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध चाकू, मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
अवैध संबंधों के शक में कराई थी हत्या
आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज शर्मा को अपनी पत्नी से मृतक ललित के अवैध संबंध होने की जानकारी हुई थी. जिसके बाद मनोज ने अपने साले धर्मेंद्र शर्मा द्वारा ललित की हत्या करने की योजना बनाई. दोनों आरोपियों ने हत्या के लिए हाथरस जिले के सादाबाद निवासी अंकित और राहुल कुमार को रुपये दिए. अंकित और राहुल ने 22 अक्टूबर को भीखनपुर गांव में चाकू मार कर ललित की हत्या कर दी और फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: Swiss Women Murder Case: दिल्ली पुलिस कराएगी स्विस महिला की बॉडी का डीएनए टेस्ट, आरोपी पांच दिन की रिमांड में