नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी पुलिस ने फर्जी कागजों के द्वारा लोन लेने वाले एक शातिर आरोपी को गौर अतुल्यम चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से फर्जी कागजात तैयार करने की सामग्री, तीन लाख रुपये नगद और एक कार पुलिस ने बरामद किया है.
दरअसल, दादरी पुलिस ने एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है जो अन्य लोगों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन पर लोन लेकर फर्जीवाड़ा करता था. लोन के रुपयों से मौज मस्ती करता था. आरोपी जिस पते पर लोन लेता था कुछ समय के बाद उस मकान को बदल देता था. दूसरी जगह फिर से फर्जी कागजात तैयार कर फिर लोन लेने की तैयारी में जुट जाता था.
ये भी पढ़ें: Noida GST Fraud Case: 15 हजार करोड़ रुपए के फर्जीवाड़ा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की मीडिया सेल की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि दादरी थाने में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी करने और फर्जी कागज तैयार कर लोन लेने की कोशिश करने के संबंध में पीड़ित ने शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच के बाद दिल्ली निवासी रमेश कुमार को गौर अतुल्यम चौराहे के पास से गुरुवार को गिरफ्तार किया है.
आरोपी के पास से पुलिस ने दो कीपैड फोन, दो स्मार्टफोन, कंपनी के आईडी कार्ड, 11 आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पांच पैन कार्ड, तीन चेक बुक, एक बैंक पासबुक, 14 डेबिट कार्ड, 7 क्रेडिट कार्ड, एक लैपटॉप, 12 पासपोर्ट फोटो, तीन लाख रुपये नगद और कुछ पेपरों की फोटो कॉपी के साथ एक गाड़ी बरामद किए हैं. पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फर्जी कागजात तैयार कर उनके आधार पर बैंक से लोन लेता था और उसके बाद मकान को बदल देता था.
ये भी पढ़ें: Noida crime: लोन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी गिरफ्तार, अब तक लाखों की कर चुके ठगी