ETV Bharat / state

मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती कर युवती से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार - मैट्रीमोनियल साइट पर दोस्ती कर दुष्कर्म

नोएडा में मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती कर दुष्कर्म कर के फरार हुए आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि कुछ काम से वह नोएडा आया हुआ था.

Police arrested accused of raping girl
Police arrested accused of raping girl
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 7, 2023, 10:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के दो अलग-अलग थानों में महिला संबंधित दो मामले सामने आए हैं. इसमें एक मामला दुष्कर्म का है, जिसके आरोपी को नोएडा के थाना फेज तीन पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया. गढ़ी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गाजियाबाद के शालीमार गॉर्डन निवासी देवव्रत रघुवंशी के रूप में हुई है.

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने मैट्रिमोनियल साइट पर एक युवती से ऑनलाइन दोस्ती की और उसे शादी का झांसा दिया. इसके बाद आरोपी ने युवती को कमरे पर बुलाकर उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं, विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने इनकार करते हुए निजी फोटो वायरल करने की भी धमकी दी. 14 अगस्त को केस दर्ज होने के बाद से आरोपी लगातार लोकेशन बदलकर रह रहा था. शनिवार को किसी काम से वह नोएडा आया, जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं एक अन्य मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया. दरअसल मामला थाना सेक्टर 126 का है, जहां रास्ते में महिला के साथ छेड़खानी और बदसलूकी करने की शिकायत की गई थी. पीड़िता ने शिकायत संबंधित थाने और पुलिस कमिश्नर से की थी, जिसपर सुनवाई न होने पर उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.

न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में महिला ने बताया कि पाल सिंह नाम का व्यक्ति उसके साथ लंबे समय से छेड़खानी और अश्लील हरकत करता है. इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह किसी काम से रास्ते से जा रही थी तो आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 25000 का ईनामी है आरोपी

यह भी पढ़ें-Crime In Noida: रुपये लौटाने का झांसा देकर दोस्त की बुलेट लेकर हुआ फरार, केस दर्ज

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के दो अलग-अलग थानों में महिला संबंधित दो मामले सामने आए हैं. इसमें एक मामला दुष्कर्म का है, जिसके आरोपी को नोएडा के थाना फेज तीन पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया. गढ़ी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गाजियाबाद के शालीमार गॉर्डन निवासी देवव्रत रघुवंशी के रूप में हुई है.

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने मैट्रिमोनियल साइट पर एक युवती से ऑनलाइन दोस्ती की और उसे शादी का झांसा दिया. इसके बाद आरोपी ने युवती को कमरे पर बुलाकर उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं, विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने इनकार करते हुए निजी फोटो वायरल करने की भी धमकी दी. 14 अगस्त को केस दर्ज होने के बाद से आरोपी लगातार लोकेशन बदलकर रह रहा था. शनिवार को किसी काम से वह नोएडा आया, जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं एक अन्य मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया. दरअसल मामला थाना सेक्टर 126 का है, जहां रास्ते में महिला के साथ छेड़खानी और बदसलूकी करने की शिकायत की गई थी. पीड़िता ने शिकायत संबंधित थाने और पुलिस कमिश्नर से की थी, जिसपर सुनवाई न होने पर उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.

न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में महिला ने बताया कि पाल सिंह नाम का व्यक्ति उसके साथ लंबे समय से छेड़खानी और अश्लील हरकत करता है. इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह किसी काम से रास्ते से जा रही थी तो आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 25000 का ईनामी है आरोपी

यह भी पढ़ें-Crime In Noida: रुपये लौटाने का झांसा देकर दोस्त की बुलेट लेकर हुआ फरार, केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.