नई दिल्ली: दिल्ली के आनंद विहार इलाके के क्रॉस रिवर मॉल के पास कारोबारी के साथ लूटपाट करने वाले एक कुख्यात बदमाश को शाहदरा जिला की स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से वारदात में इस्तेमाल एक कार, एक मोटरसाइकिल,एक स्कूटी, एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर निवासी बिजेंदर के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को कार से जा रहे राजेंद्र अग्रवाल के साथ आनंद विहार के क्रॉस रिवर मॉल के पास लूटपाट की थी. बदमाशों ने 60,000 रुपये से भरा एक हैंडबैग, एक छोटा सूटकेस, दो लैपटॉप और कार की चाबी लूट ली थी. शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. स्पेशल स्टाफ टीम ने 80 किलोमीटर के दायरे में 400 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद, एक आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी ने बताया की आरोपी के फरार साथियो की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें : फर्जी पुलिस ने चेकिंग के बहाने 84 लाख उड़ाए, असली पुलिस के हाथ 28 दिन बाद भी खाली
शातिर ऑटो लिफ्टर्स गिरफ्तार
प्रशांत विहार थाना पुलिस ने ऑपरेशन पराक्रम के तहत दो शातिर ऑटो लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल और दो स्कूटी बरामद किया है. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही एक दर्जन मामलों को भी सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान की 19 साल के आकाश और 23 साल के कमल के रूप में हुई है, जो हैदरपुर के रहने वाले है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें : द्वारका एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने इंटरस्टेट ऑटो लिफ्टिंग गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार