ETV Bharat / state

Crime In Greater Noida: पत्नी की हत्या के मामला में फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने दबोचा - पत्नी की हत्या के मामला में फरार चल रहे आरोपी

नोएडा पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद से अतिरिक्त दहेज की मांग करता था. मांग पूरी न होने पर वह अपने ससुराल वालों के साथ गाली गलौज करता था. साथ ही अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था. इसी मामले में बीते दिनों आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

ncr news
हत्या के मामला में फरार चल रहे आरोपी
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 9:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को हल्द्वानी मोड़ से सोमवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी ससुराल वालों से अतिरिक्त दहेज की मांग की करता था. मांग पूरी न होने पर वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. बीते दिनों 3 जून को आरोपी ने पत्नी की हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया. पत्नी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ईकोटेक 3 थाना प्रभारी ने बताया कि 3 जून को हल्द्वानी गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या कर दी थी और आरोपी मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने हल्द्वानी मोड़ के पास से हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति अकबर को गिरफ्तार किया है, जो मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला था. वर्तमान में हल्द्वानी गांव में किराए के मकान में रहता था. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी पति को हल्द्वानी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया.

दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

वहीं. ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना में एक महिला ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला ने अपने ससुराल पक्ष के सात लोगों खिलाफ दहेज उत्पीड़न करने, मारपीट करने तथा अमानत में खयानत कर उसके जेवरात व समान हड़पने व गाली गलौज करने की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया है.

थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि वानी कपूर निवासी एडब्ल्यूएचओ सोसाइटी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पति फैजल खान, सास सुरैया खान, ससुर नासिर अली, ननद सलमा खान, देवर सिराज तथा शाहबाज उनके साथ मारपीट कर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं, तथा दहेज की अतिरिक्त मांग कर रहे हैं. पीड़िता का आरोप है इन लोगों ने उसका सामान व जेवरात भी हड़प लिया है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : Punjabi Bagh: झगड़े में बीच-बचाव करना पड़ा महंगा, भाई ने भाई की चाकू मारकर हत्या की

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को हल्द्वानी मोड़ से सोमवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी ससुराल वालों से अतिरिक्त दहेज की मांग की करता था. मांग पूरी न होने पर वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. बीते दिनों 3 जून को आरोपी ने पत्नी की हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया. पत्नी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ईकोटेक 3 थाना प्रभारी ने बताया कि 3 जून को हल्द्वानी गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या कर दी थी और आरोपी मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने हल्द्वानी मोड़ के पास से हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति अकबर को गिरफ्तार किया है, जो मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला था. वर्तमान में हल्द्वानी गांव में किराए के मकान में रहता था. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी पति को हल्द्वानी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया.

दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

वहीं. ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना में एक महिला ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला ने अपने ससुराल पक्ष के सात लोगों खिलाफ दहेज उत्पीड़न करने, मारपीट करने तथा अमानत में खयानत कर उसके जेवरात व समान हड़पने व गाली गलौज करने की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया है.

थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि वानी कपूर निवासी एडब्ल्यूएचओ सोसाइटी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पति फैजल खान, सास सुरैया खान, ससुर नासिर अली, ननद सलमा खान, देवर सिराज तथा शाहबाज उनके साथ मारपीट कर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं, तथा दहेज की अतिरिक्त मांग कर रहे हैं. पीड़िता का आरोप है इन लोगों ने उसका सामान व जेवरात भी हड़प लिया है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : Punjabi Bagh: झगड़े में बीच-बचाव करना पड़ा महंगा, भाई ने भाई की चाकू मारकर हत्या की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.