ETV Bharat / state

कोहरे का फायदा उठाकर आया था बड़ी चोरी को अंजाम देने, पुलिस से हुआ सामना तो चला दी गोली - बड़ी लूट की वारदात

गाजियाबाद में पुलिस ने एक बड़ी वारदात होने से पहले ही उस पर लगाम लगा दी है. एक इनामी बदमाश जो कोहरे का फायदा उठा कर कुछ बड़ा करने के इरादे से आया था, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से तमंचा और बाइक बरामद किए गए हैं.

कोहरे का फायदा उठाकर आया था बड़ी चोरी को अंजाम देने
कोहरे का फायदा उठाकर आया था बड़ी चोरी को अंजाम देने
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 9:14 AM IST

रजनीश उपाध्याय, एसीपी लोनी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोहरे का फायदा उठाने की कोशिश में बदमाश भी लग गए हैं. इसी कड़ी में एक बदमाश गाजियाबाद में बड़ी वारदात अंजाम देने आया था लेकिन इससे पहले ही उसका सामना चेकिंग कर ही पुलिस से हो गया. 15 हजार रुपए के इस इनामी बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी, पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई जिसके बाद बदमाश घायल हो गया.

मामला गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके का है, जहां पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. रविवार देर रात पुलिस को बाइक पर संदिग्ध दिखाई दिया. एसीपी रजनीश उपाध्याय के मुताबिक उस संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई लेकिन उसने बाइक दूसरी तरफ घुमा दी और भागने का प्रयास किया। इस बीच उसने पुलिस पर गोली भी चलाई. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसके बाद वह संदिग्ध घायल हो गया. गोली उसके पैर में लगी, उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया. जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी का नाम गोलू उर्फ वारिस है, जो मधुबन बापूधाम इलाके से फरार चल रहा है और उस पर 15 हजार का इनाम भी घोषित है. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हालांकि उसके आपराधिक इतिहास की और जानकारी की निकाली जा रही है.

बड़ी वारदात अंजाम देने आया था

आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में कोहरा बढ़ने लगा है. इस बीच आपराधिक वारदातों के बढ़ने का खतरा भी बढ़ रहा है. इसी कड़ी में पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है. रात भर पुलिस रोड पर रहती है. आरोपी गोलू और वारिस से पूछताछ में पता चला है कि वह कोहरे का फायदा उठाकर ट्रॉनिका सिटी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसके निशाने पर कौन लोग थे. माना जा रहा है कि वह किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आया था और उसमें इसके कुछ साथी भी शामिल हो सकते हैं, जिनके बारे में पुलिस आगे की जानकारी जुटा रही है. आरोपी से तमंचा और बाइक बरामद कर लिए गए हैं.

रजनीश उपाध्याय, एसीपी लोनी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोहरे का फायदा उठाने की कोशिश में बदमाश भी लग गए हैं. इसी कड़ी में एक बदमाश गाजियाबाद में बड़ी वारदात अंजाम देने आया था लेकिन इससे पहले ही उसका सामना चेकिंग कर ही पुलिस से हो गया. 15 हजार रुपए के इस इनामी बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी, पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई जिसके बाद बदमाश घायल हो गया.

मामला गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके का है, जहां पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. रविवार देर रात पुलिस को बाइक पर संदिग्ध दिखाई दिया. एसीपी रजनीश उपाध्याय के मुताबिक उस संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई लेकिन उसने बाइक दूसरी तरफ घुमा दी और भागने का प्रयास किया। इस बीच उसने पुलिस पर गोली भी चलाई. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसके बाद वह संदिग्ध घायल हो गया. गोली उसके पैर में लगी, उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया. जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी का नाम गोलू उर्फ वारिस है, जो मधुबन बापूधाम इलाके से फरार चल रहा है और उस पर 15 हजार का इनाम भी घोषित है. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हालांकि उसके आपराधिक इतिहास की और जानकारी की निकाली जा रही है.

बड़ी वारदात अंजाम देने आया था

आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में कोहरा बढ़ने लगा है. इस बीच आपराधिक वारदातों के बढ़ने का खतरा भी बढ़ रहा है. इसी कड़ी में पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है. रात भर पुलिस रोड पर रहती है. आरोपी गोलू और वारिस से पूछताछ में पता चला है कि वह कोहरे का फायदा उठाकर ट्रॉनिका सिटी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसके निशाने पर कौन लोग थे. माना जा रहा है कि वह किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आया था और उसमें इसके कुछ साथी भी शामिल हो सकते हैं, जिनके बारे में पुलिस आगे की जानकारी जुटा रही है. आरोपी से तमंचा और बाइक बरामद कर लिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.