नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला रखा है. पुलिस लगातार ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर रही है, जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हैं. गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना बीटा-2 व थाना नॉलेज पार्क से 102 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह सभी लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे थे. पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेज दिया है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में गुरुवार शाम पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा साद मियां खान के नेतृत्व में थाना बीटा-2 पुलिस तथा नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें थाना बीटा-2 पुलिस व थाना नालेज पार्क पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 102 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए है, जिनके विरुद्ध आईपीसी धारा 290 के अंतर्गत कार्रवाई की गई.
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान: जिले में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने की शिकायतें लगातार मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. इसी अभियान में गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 102 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया. साथ ही पुलिस जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जो लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: शराब न लाने पर दोस्त की ईंट से कूंचकर हत्या, जानें पूरा मामला
पहले भी कई बार हो चुकी है कार्रवाई: गौतमबुद्ध नगर में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. हालांकि इससे पहले भी पुलिस द्वारा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. लेकिन इसके बाद भी लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाते हैं. पुलिस ने साफ कहा है कि ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-द्वारका में शराब तस्करों पर संयुक्त कार्रवाई, छह इंटरस्टेट तस्कर गिरफ्तार, 4384 क्वार्टर जब्त