नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निकाय चुनाव के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी हो गई है. सभी बूथों की मरम्मत का कार्य, लाइटिंग व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, बूथ पर नंबर डालने की व्यवस्था, पोलिंग बूथ से संबंधित सूचना पट्ट आदि कार्य लगभग पूर्ण हो गए हैं. इसके अलावा नगर निगम द्वारा पिंक बूथ भी तैयार किया गया है. जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए है. इसमें छोटे बच्चों के साथ आने वाली महिलाओं को वोट डालने में सुविधा रहेगी.
मुख्य अभियंता (निर्माण) एनके चौधरी ने बताया कि कवि नगर जोन सेक्टर 9 राजनगर सेंट पॉल अकेडमी में स्थित बूथ संख्या 874 को पिंक बूथ के रूप में बनाया गया है. इसमें नवजात तथा छोटे बच्चों के लिए व्यवस्था भी की गई है. चुनाव अधिकारी भी महिला रखी गई है, ताकि छोटे बच्चों के साथ आने वाली महिलाओं को किसी प्रकार वोट डालने में परेशानी ना हो.
वहीं, लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह ने युवाओं से रूबरू होते हुए कहा कि आप बताएं कि वोट आपका अधिकार है या फिर आपका कर्तव्य? क्या आपने वोटर लिस्ट में अपना नाम देख लिया है या नहीं? क्या आप सब ने अपना वोटर आईडी कार्ड समय से बनवा लिया है? सभी प्रश्नों के उत्तर छात्रों द्वारा हाथ उठाकर एवं मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष अपनी बात रख कर दिए गए.
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हमारा कोई हक नहीं बनता कि हम सरकार के कार्यों के प्रति कोई टिप्पणी करें. यदि हम अपना कर्तव्य ईमानदारी से नहीं निभाते हैं. वोट डालने वाले दिन न केवल स्वयं बल्कि अपने परिवार एवं आसपास के मतदाताओं को भी वोट डालने के लिए जागरूक करें.