ETV Bharat / state

त्रिलोकपुरीः 14 बार चाकू से गोदकर फोटोग्राफर की हत्या - पूर्वी दिल्ली में मर्डर

पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक फोटोग्राफर की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्यारे ने फोटोग्राफर पर 14 बार चाकू से वार किया था. कल्याणपुरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 11:05 PM IST

फोटोग्राफर की दिनदहाड़े हत्या


नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में 21 साल के फोटोग्राफर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. हत्यारे ने फोटोग्राफर पर 14 बार चाकू से वार किया था. कल्याणपुरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान तुषार के तौर पर हुई है. वह त्रिलोकपुरी में अपने परिवार के साथ रहता था. उसके परिवार में माता-पिता के अलावा बड़ा भाई बहन भी है.

तुषार की मामी नंदनी ने बताया कि तुषार उनके घर तकरीबन 12 बजे आया था. ठंडा पानी पीने के बाद वह बिना कुछ कहे चला गया. कुछ देर में आसपास के लोगों ने उन्हें आकर बताया कि तुषार गली में खून से लथपथ पड़ा है. वह मौके पर पहुंची तो तुषार गली में पड़ा था. तुषार के भाई सुमित ने बताया कि तुषार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच में पता चला कि तुषार पर चाकुओं से 14 वार किए गए थे. सुमित ने कहा कि भाई की हत्या किसने और क्यों की, इसका पता नहीं चल पाया है. मौके का जो सीसीटीवी फुटेज मिला है, उससे पता चला है कि टोपी पहने हुए एक पतले दुबले युवक ने तुषार की चाकू मारकर हत्या की है.

ये भी पढ़ेंः बेंगलुरु से चोरी का कीमती माल लेकर दिल्ली पहुंचे शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बहरहाल कल्याणपुरी थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी पहचान हो सके और उसे गिरफ्तार किया जा सके. डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि हत्यारे की तलाश शुरू कर दी गई है. मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है, जो इस घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है. जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली कैंट थाना इलाके में तेज रफ्तार ने बरपाया कहर, एक शख्स की हुई मौत

फोटोग्राफर की दिनदहाड़े हत्या


नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में 21 साल के फोटोग्राफर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. हत्यारे ने फोटोग्राफर पर 14 बार चाकू से वार किया था. कल्याणपुरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान तुषार के तौर पर हुई है. वह त्रिलोकपुरी में अपने परिवार के साथ रहता था. उसके परिवार में माता-पिता के अलावा बड़ा भाई बहन भी है.

तुषार की मामी नंदनी ने बताया कि तुषार उनके घर तकरीबन 12 बजे आया था. ठंडा पानी पीने के बाद वह बिना कुछ कहे चला गया. कुछ देर में आसपास के लोगों ने उन्हें आकर बताया कि तुषार गली में खून से लथपथ पड़ा है. वह मौके पर पहुंची तो तुषार गली में पड़ा था. तुषार के भाई सुमित ने बताया कि तुषार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच में पता चला कि तुषार पर चाकुओं से 14 वार किए गए थे. सुमित ने कहा कि भाई की हत्या किसने और क्यों की, इसका पता नहीं चल पाया है. मौके का जो सीसीटीवी फुटेज मिला है, उससे पता चला है कि टोपी पहने हुए एक पतले दुबले युवक ने तुषार की चाकू मारकर हत्या की है.

ये भी पढ़ेंः बेंगलुरु से चोरी का कीमती माल लेकर दिल्ली पहुंचे शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बहरहाल कल्याणपुरी थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी पहचान हो सके और उसे गिरफ्तार किया जा सके. डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि हत्यारे की तलाश शुरू कर दी गई है. मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है, जो इस घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है. जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली कैंट थाना इलाके में तेज रफ्तार ने बरपाया कहर, एक शख्स की हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.