नई दिल्ली/चंडीगढ़: ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की टीम लगातार छापे मार रही है. लेकिन पुलिस को अभी तक कामयाबी नहीं मिली है. ईटीवी भारत के हाथ सुशील पहलवान की एक तस्वीर लगी है. जिसमें सुशील एक गाड़ी में बैठा दिख रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये तस्वीर मेरठ टोल प्लाजा की है.
इस तस्वीर में हत्या का आरोपी सुशील कुमार एक गाड़ी में बैठा दिख रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये तस्वीर मेरठ टोल की 6 मई की है, जबकि छत्रसाल स्टेडियम में 4 और 5 मई की रात को सागर पहलवान की हत्या की गई थी. बहरहाल पुलिस इसी कार नंबर के आधार पर सुशील कुमार की तलाश कर रही है. इसके अलावा सुशील कुमार के बगल में बैठे शख्स की भी पुलिस तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ेंः-ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार आत्मसमर्पण की फिराक में !
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुशील दिल्ली के आसपास ही कहीं छिपा हुआ हो सकता है. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि सुशील पुलिस से बचने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है. इतना ही नहीं सुशील कुमार बेहद प्रोफ़ेशनल तरीके से पुलिस को चकमा दे रहा है.
इससे पहले दिल्ली की कोर्ट ने भी सुशील की अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया है. स्पेशल सेल क्राइम ब्रांच के अलावा दिल्ली पुलिस की कई टीमें सुशील की तलाश में जुटी हैं. सुशील पर 1 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया है.