ETV Bharat / state

गोकुलपुरी: पिछले 1 साल से रूका गलियों का निर्माण, बरसात में घुसता है घरों में पानी - गलियों का निर्माण

दिल्ली के गोकुलपुरी में पिछले 1 साल से गलियों के निर्माण न होने से लोग परेशान है. लोगों ने विधायक से कई बार शिकायत की है पर कोई समाधान नहीं हुआ.

People upset due to lack of road construction in Gokulpuri
गलियों में भरता है बरसात का पानी
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 5:21 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी विधानसभा के प्रतापनगर में गलियों का निर्माण न होने से लोग परेशान है. लोगों का कहना है पिछले 1 साल से गलियों का निर्माण नहीं हुआ है. बरसात के समय में यहां पानी भर जाता है. जो लोगों के घरों में घुसता है और लोगों के बर्तन भी पानी में तैरते नजर आते है.

गोकुलपुरी मेें गलियों के निर्माण न होने से लोग परेशान

शिकायत करने के बाद भी नहीं हुआ समाधान
लोगों ने कई बार स्थानीय निगम पार्षद और क्षेत्रीय विधायक से गली की समस्या के समस्या के समाधान के लिए बात की लेकिन दोनों नेताओं ने ही इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. बल्कि विधायक चौधरी फतेह सिंह ने कहा कि आप लोगों ने मुझे वोट नहीं दी इसी के चलते इस गली का काम अधर में लटका हुआ है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी विधानसभा के प्रतापनगर में गलियों का निर्माण न होने से लोग परेशान है. लोगों का कहना है पिछले 1 साल से गलियों का निर्माण नहीं हुआ है. बरसात के समय में यहां पानी भर जाता है. जो लोगों के घरों में घुसता है और लोगों के बर्तन भी पानी में तैरते नजर आते है.

गोकुलपुरी मेें गलियों के निर्माण न होने से लोग परेशान

शिकायत करने के बाद भी नहीं हुआ समाधान
लोगों ने कई बार स्थानीय निगम पार्षद और क्षेत्रीय विधायक से गली की समस्या के समस्या के समाधान के लिए बात की लेकिन दोनों नेताओं ने ही इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. बल्कि विधायक चौधरी फतेह सिंह ने कहा कि आप लोगों ने मुझे वोट नहीं दी इसी के चलते इस गली का काम अधर में लटका हुआ है.

Intro:Body:गोकुलपुरी विधानसभा के प्रतापनगर की गली नंबर 2 विकास की कई सालों से देख रही है बाट । क्षेत्रीय निगम पार्षद और स्थानीय विधायक ने समस्या का नहीं किया समाधान लोगों को सौतेले व्यवहार का झेलना पड़ रहा है सामना नार के जीवन जीने के लिए विवश होना पड़ रहा है गली के लोगों को बरसात के समय लोगों के घर में भर जाता है पानी स्थानीय लोगों ने बलि का निर्माण न होने की वजह से मीडिया के सामने सुनाया अपना दुखड़ाConclusion:एंकर ,,,,,,,,यह नजारा है उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी विधानसभा क्षेत्र के प्रताप नगर इलाके की गली नंबर 3 का जहां 1 साल से गलियों का निर्माण नहीं होने की वजह से लोगों को विकास की समस्या से जूझना पड़ रहा है बरसात के समय इन गलियों में इतना पानी भर जाता है कि गरीब लोगों के घर में पानी घुस जाता है घर के बर्तन भी पानी में तैरते नजर आते हैं तस्वीरें साफ बयां कर रही हैं किस तरह से गली में पानी भरा है और गंदगी के अंबार लगे हुए हैं लोगों को बरसात के समय इस गली में नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है कई बार स्थानीय निगम पार्षद और क्षेत्रीय विधायक से गली के लोगों ने इस गली की समस्या के समाधान के लिए बात की लेकिन दोनों नेताओं ने ही इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया ।।
,,,,,,,1 साल से गली का निर्माण न होने की वजह से लोगों को नारकीय जीवन जीने के लिए होना पड़ रहा है विवस

,,,,,लोगों को कहना क्षेत्रीय विधायक कर रहे हैं सौतेला व्यवहार ।

जिसके चलते यह गली सालों से विकास का इंतजार कर रही है इन तस्वीरों को देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि वाकई राजधानी दिल्ली की तस्वीरें हैं एक तरफ तो सरकार राजधानी दिल्ली को पेरिस बनाने की बात करती है वहीं दूसरी और यह तस्वीरें गांव से भी बदतर राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी विधानसभा क्षेत्र के प्रताप नगर इलाके की है स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्रीय निगम पार्षद और क्षेत्रीय विधायक से 1 साल से गली में विकास करने की बात की प्रार्थना की लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ ।

,,,गली वालों ने मीडिया से गली का निर्माण कराने के लिए लगाई गुहार ।

,,,क्षेत्रीय लोगों को विधायक की तरफ से नहीं मिला कोई आश्वासन ।

लोगों ने क्षेत्रीय विधायक चौधरी फतेह सिंह से उनके ऑफिस जाकर अपनी समस्या बताई तो विधायक चौधरी फतेह सिंह ने कहा कि आप लोगों ने मुझे वोट नहीं दी इसी के चलते इस गली का काम अधर में लटका हुआ है बहरहाल इस गली के ना बनने की वजह से क्षेत्रीय जनता को नारकीय जीवन जीने के लिए विवश होना पड़ रहा है और लोगों को बीमारियों का खतरा भी सता रहा है छोटे-छोटे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है गली के लोग राजनीति मुद्दों में फंसकर गली के विकास का इंतजार कर रहे हैं विकास के नाम पर उन्हें केवल गंदगी से काम चलाना पड़ रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.