नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताली कर्मचारियों ने शाहदरा साउथ जोन कार्यालय का काम बंद कर दिया है. जिसकी वजह से कार्यालय में काम कराने आए लोग को वापस लौटना पड़ा.
हड़ताल की वजह से समय और पैसा बर्बाद
लोगों ने बताया कि शाहदरा साउथ जोन कार्यालय में लगातार चक्कर काट रहे हैं लेकिन जब भी आते हैं. बताया जाता है कि हड़ताल की वजह से कार्यालय नहीं खुल पा रहा है.
लोगों का कहना है कि हड़ताल की वजह से उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है. दूसरे कामों से छुट्टी लेकर निगम में काम कराने आते हैं और उन्हें वापस लौटना पड़ता है. कई लोगों ने बताया कि पैसे खर्च कर निगम कार्यालय काम के लिए पहुंचते हैं. लेकिन वापस जाना पड़ता है जिससे उनका वक्त के साथ-साथ किराए के में लगाया गया पैसा भी बर्बाद होता है.
ये भी पढ़ें- शेल्टर होम: बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, मामला दर्ज
कर्मचारियों की हड़ताल से कई काम प्रभावित
आपको बता दें कि शाहदरा साउथ जोन में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, हाउस टैक्स जमा करना डीसीलिंग आदि दर्जनों काम होते हैं जो निगम कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से प्रभावित है.