ETV Bharat / state

देर रात तक जाम में से जूझते रहे लोग, बस-ट्रेन पकड़ने के लिए लोगों की पहुंची भारी भीड़ - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली में जहां एक ओर दिवाली के लिए लोग जमकर खरीदारी करने निकल रहे हैं, जिससे बाजार गुलजार हैं, वहीं लोगों की भारी भीड़ से भीषण जाम की स्थिति भी बन जा रही है. इनमें त्योहार पर घर वाले लोग भी शामिल हैं. People struggled in traffic jam till late, diwali 2023

देर रात तक जाम में से जूझते रहे लोग
देर रात तक जाम में से जूझते रहे लोग
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 12, 2023, 7:08 AM IST

जाम में जकड़ी दिल्ली

नई दिल्ली: दिवाली की खरीदारी करने और अपने घर तक जाने वालों की भारी-भीड़ की वजह से दिल्ली के अलग-अलग इलाके में शनिवार देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही. पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार और गाजीपुर इलाके में लोग कई घंटो तक जाम से जूझते रहे. कई जगहों पर तो एंबुलेंस भी जाम में फंसी नजर आई. वहीं दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी लोग कई किलोमीटर तक जाम में फंसे रहे.

वहीं आनंद विहार इलाके में जाम की सबसे बड़ी वजह, आनंद विहार बस अड्डा और आनंद विहार रेल टर्मिनल तक लोगों की जल्द से जल्द पहुंचने की होड़ रही. अपने घर व अन्य जगह जाने वाले लोगों की भारी भीड़ से आनंद विहार बस अड्डे और आनंद विहार रेल टर्मिनल के आसपास की सड़कें जाम की गिरफ्त में रही. इससे वहां से गुजर रहे लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें-Diwali 2023: दिवाली पर पुलिस अलर्ट, दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने पुलिसकर्मियों के साथ की पेट्रोलिंग

उधर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की सबसे बड़ी वजह, गाजीपुर फूल मंडी के पास, सड़क पर फूल विक्रेताओं का जमावड़ा रहा. इस कारण भी लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. इसके अलावा लक्ष्मी नगर मार्केट, गांधीनगर मार्केट, कृष्णा नगर मार्केट, शाहदरा मार्केट और भजनपुरा मार्केट में भी भारी जाम देखने को मिला. इन सब के बीच ज्यादातर जगहों पर ट्रैफिक के जवान नजर नहीं आए, जिसके चलते लोग घंटों जाम में फंसकर परेशान होते रहे.

यह भी पढ़ें-Diwali 2023 :अतिरिक्त बसें और ट्रेनों के बावजूद यात्रियों को नहीं मिली राहत, भीड़ ने बढ़ाई परेशानी

जाम में जकड़ी दिल्ली

नई दिल्ली: दिवाली की खरीदारी करने और अपने घर तक जाने वालों की भारी-भीड़ की वजह से दिल्ली के अलग-अलग इलाके में शनिवार देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही. पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार और गाजीपुर इलाके में लोग कई घंटो तक जाम से जूझते रहे. कई जगहों पर तो एंबुलेंस भी जाम में फंसी नजर आई. वहीं दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी लोग कई किलोमीटर तक जाम में फंसे रहे.

वहीं आनंद विहार इलाके में जाम की सबसे बड़ी वजह, आनंद विहार बस अड्डा और आनंद विहार रेल टर्मिनल तक लोगों की जल्द से जल्द पहुंचने की होड़ रही. अपने घर व अन्य जगह जाने वाले लोगों की भारी भीड़ से आनंद विहार बस अड्डे और आनंद विहार रेल टर्मिनल के आसपास की सड़कें जाम की गिरफ्त में रही. इससे वहां से गुजर रहे लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें-Diwali 2023: दिवाली पर पुलिस अलर्ट, दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने पुलिसकर्मियों के साथ की पेट्रोलिंग

उधर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की सबसे बड़ी वजह, गाजीपुर फूल मंडी के पास, सड़क पर फूल विक्रेताओं का जमावड़ा रहा. इस कारण भी लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. इसके अलावा लक्ष्मी नगर मार्केट, गांधीनगर मार्केट, कृष्णा नगर मार्केट, शाहदरा मार्केट और भजनपुरा मार्केट में भी भारी जाम देखने को मिला. इन सब के बीच ज्यादातर जगहों पर ट्रैफिक के जवान नजर नहीं आए, जिसके चलते लोग घंटों जाम में फंसकर परेशान होते रहे.

यह भी पढ़ें-Diwali 2023 :अतिरिक्त बसें और ट्रेनों के बावजूद यात्रियों को नहीं मिली राहत, भीड़ ने बढ़ाई परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.