नई दिल्ली: दिल्ली की मेयर शैली ओबराय ने शु्क्रवार को नगर निगम मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि शनिवार को पहली बार आम आदमी पार्टी निगम का बजट पेश करेगी. बजट दिल्ली की जनता तय करेगी. जनता से संवाद और चर्चा के बाद ही एमसीडी का बजट फाइनल होगा. उन्होंने कहा कि पहली बार दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बजट पेश करने जा रही हैं. शनिवार से इसकी शुरुआत होगी. कमिश्नर बजट पेश करेंगे. कमिश्नर के बजट पर दिल्ली के लोगों के साथ चर्चा की जाएगी. लोगों से राय ली जाएगी.
ये भी पढ़ें :दिल्ली नगर निगम की विशेष बजट बैठक हुई स्थगित, भाजपा ने 'आप' नेताओं को बताया अनाड़ी
सभी पार्षदों, आरडब्लूए पदाधिकारी, मार्केट एसोसिएशन, जेजे क्लस्टर के प्रतिनिधि, दिल्ली के गांव के प्रधान सहित अन्य सामाजिक संगठनों से चर्चा कर उनसे राय ली जाएगी. मेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर जनता से चर्चा और सलाह के बाद ही बजट फाइनल होगा.
-
Budget पर दिल्ली की जनता अपनी राय दे सकती है।
— AAP (@AamAadmiParty) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
📧BudgetFeedback.MCD2425@gmail.com
इन सुझावों के आधार पर दिल्ली की MCD सरकार का Budget बनेगा।
— @OberoiShelly pic.twitter.com/nmMUTqYaUl
">Budget पर दिल्ली की जनता अपनी राय दे सकती है।
— AAP (@AamAadmiParty) December 8, 2023
📧BudgetFeedback.MCD2425@gmail.com
इन सुझावों के आधार पर दिल्ली की MCD सरकार का Budget बनेगा।
— @OberoiShelly pic.twitter.com/nmMUTqYaUlBudget पर दिल्ली की जनता अपनी राय दे सकती है।
— AAP (@AamAadmiParty) December 8, 2023
📧BudgetFeedback.MCD2425@gmail.com
इन सुझावों के आधार पर दिल्ली की MCD सरकार का Budget बनेगा।
— @OberoiShelly pic.twitter.com/nmMUTqYaUl
ओबराय ने दिल्ली के लोगों से बजट पर उनकी राय जानने के लिए एक ईमेल आईडी जारी किया है. जिस पर कोई भी अपना फीडबैक भेज सकता है. जनता से चर्चा के बाद जनवरी में दोबारा से बजट को पेश किया जाएगा. डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि दिल्ली नगर का बजट दिल्ली का बजट होगा. इस बजट में दिल्ली के लोगों से राय ली जाएगी, प्रत्येक वार्ड में इसके लिए बैठक की जाएगी. जनता की राय ली जाएगी.
ये भी पढ़ें :एमसीडी नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह का बड़ा बयान, भंग हो सकती है निगम