ETV Bharat / state

गाजियाबाद में त्रिवेणी धाम हनुमान मंदिर में चोरी का प्रयास, लोगों ने पकड़ा रंगेहाथ - त्रिवेणी धाम हनुमान मंदिर

Attempt of theft in temple in Ghaziabad: गाजियाबाद के एक मंदिर में चोरी का प्रयास करने का मामला सामने आया है. घटना में मंदिर के लोगों ने चोरों को रंगेहाथों पकड़ा और उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद उन्होंने आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया.

attempt of theft in temple in ghaziabad
attempt of theft in temple in ghaziabad
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2023, 6:01 PM IST

मंदिर में चोरी का प्रयास

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में स्थित त्रिवेणी धाम हनुमान मंदिर में सोमवार देर रात को दो चोर घुस गए. इस दौरान उन्होंने कई दान पात्र तोड़कर रुपये और मंदिर के अन्य सामान चुराने की कोशिश की. मंदिर में मौजूद पुजारी ने शक होने पर जांच की, जिसके बाद चोरों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें उंगली में चोट आ गई. वहीं शोर सुनकर अन्य लोग वहां पहुंचे और चोरों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया.

लोगों ने बताया कि चोरों ने मंदिर में लोहे के दरवाजों की कुंडियां भी चटका दी थी. आशंका है कि चोरों के साथी रसद भंडार के कमरे को बंद करके पीछे का दरवाजा तोड़ कर भाग गए. पुलिस को पिछले दरवाजे से जाने पर अन्य चोरों का सुराग नहीं मिला. पकड़े गए चोरों में से एक ने धारदार हथियार से पुजारी हनुमान दास पर वार किया था, जिनका बाद में एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. चोरों को पुलिस के हवाले कर शालीमार गार्डन थाने में शिकायत दी गई और महंत मदन मोहन शरण महारा ने पुलिस से चोरों पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

पुलिस को शक है कि पकड़े गए दोनों चोरों से पूछताछ में कई अन्य चोरी के मामलों के खुलासे हो सकते हैं. वहीं, मंदिर के पुजारी ने आरोप लगाया है कि चोरों को पकड़े जाने के बाद उन्होंने बताया कि वे अन्य मंदिरों में भी चोरी करने का प्रयास कर चुके हैं. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

यह भी पढ़ें-मोबाइल चोरी सिंडिकेट का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, 2240 मोबाइल की बांग्लादेश में हो चुकी है तस्करी

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: भगवान के घर में चोरों का डाका, देखें मंदिर में चोरी का LIVE वीडियो

मंदिर में चोरी का प्रयास

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में स्थित त्रिवेणी धाम हनुमान मंदिर में सोमवार देर रात को दो चोर घुस गए. इस दौरान उन्होंने कई दान पात्र तोड़कर रुपये और मंदिर के अन्य सामान चुराने की कोशिश की. मंदिर में मौजूद पुजारी ने शक होने पर जांच की, जिसके बाद चोरों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें उंगली में चोट आ गई. वहीं शोर सुनकर अन्य लोग वहां पहुंचे और चोरों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया.

लोगों ने बताया कि चोरों ने मंदिर में लोहे के दरवाजों की कुंडियां भी चटका दी थी. आशंका है कि चोरों के साथी रसद भंडार के कमरे को बंद करके पीछे का दरवाजा तोड़ कर भाग गए. पुलिस को पिछले दरवाजे से जाने पर अन्य चोरों का सुराग नहीं मिला. पकड़े गए चोरों में से एक ने धारदार हथियार से पुजारी हनुमान दास पर वार किया था, जिनका बाद में एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. चोरों को पुलिस के हवाले कर शालीमार गार्डन थाने में शिकायत दी गई और महंत मदन मोहन शरण महारा ने पुलिस से चोरों पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

पुलिस को शक है कि पकड़े गए दोनों चोरों से पूछताछ में कई अन्य चोरी के मामलों के खुलासे हो सकते हैं. वहीं, मंदिर के पुजारी ने आरोप लगाया है कि चोरों को पकड़े जाने के बाद उन्होंने बताया कि वे अन्य मंदिरों में भी चोरी करने का प्रयास कर चुके हैं. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

यह भी पढ़ें-मोबाइल चोरी सिंडिकेट का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, 2240 मोबाइल की बांग्लादेश में हो चुकी है तस्करी

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: भगवान के घर में चोरों का डाका, देखें मंदिर में चोरी का LIVE वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.