नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में स्थित त्रिवेणी धाम हनुमान मंदिर में सोमवार देर रात को दो चोर घुस गए. इस दौरान उन्होंने कई दान पात्र तोड़कर रुपये और मंदिर के अन्य सामान चुराने की कोशिश की. मंदिर में मौजूद पुजारी ने शक होने पर जांच की, जिसके बाद चोरों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें उंगली में चोट आ गई. वहीं शोर सुनकर अन्य लोग वहां पहुंचे और चोरों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया.
लोगों ने बताया कि चोरों ने मंदिर में लोहे के दरवाजों की कुंडियां भी चटका दी थी. आशंका है कि चोरों के साथी रसद भंडार के कमरे को बंद करके पीछे का दरवाजा तोड़ कर भाग गए. पुलिस को पिछले दरवाजे से जाने पर अन्य चोरों का सुराग नहीं मिला. पकड़े गए चोरों में से एक ने धारदार हथियार से पुजारी हनुमान दास पर वार किया था, जिनका बाद में एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. चोरों को पुलिस के हवाले कर शालीमार गार्डन थाने में शिकायत दी गई और महंत मदन मोहन शरण महारा ने पुलिस से चोरों पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
पुलिस को शक है कि पकड़े गए दोनों चोरों से पूछताछ में कई अन्य चोरी के मामलों के खुलासे हो सकते हैं. वहीं, मंदिर के पुजारी ने आरोप लगाया है कि चोरों को पकड़े जाने के बाद उन्होंने बताया कि वे अन्य मंदिरों में भी चोरी करने का प्रयास कर चुके हैं. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
यह भी पढ़ें-मोबाइल चोरी सिंडिकेट का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, 2240 मोबाइल की बांग्लादेश में हो चुकी है तस्करी
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: भगवान के घर में चोरों का डाका, देखें मंदिर में चोरी का LIVE वीडियो