नई दिल्ली/नोएडा: चीन में कोरोना के नए वेरिएंट ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है और वहां बीते 20 दिनों में 25 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना की तीसरी लहर के बाद नए वेरिएंट ओमिक्रोन बीएफ.7 को और भी खतरनाक बताया जा रहा है, जिसके चलते केंद्र और राज्य सरकारें लगातार बैठकें कर रही हैं. वहीं बात अगर नोएडा की करें तो यहां लोग बूस्टर डोज के लिए सरकारी अस्पतालों के चक्कर लगा (people are reaching district hospital in noida) रहे हैं. इस बारे में जब गौतमबुद्ध नगर सीएमओ सुनील शर्मा से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि वैक्सीन के लिए प्रपोजल भेज दिया गया है, जब आएगी तब लगा दी जाएगी.
रैन बसेरे में तब्दील हुए टीकाकरण केंद्र: नोएडा के डॉ. भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में जहां कुछ समय पहले कोविड वैक्सीन लगाई जाती थी, वहीं अब यह रैन बसेरे में तब्दील हो चुका है. हालांकि कोविड के नए वैरिएंट को लेकर लोगों की चिंता बढ़ी है, जिससे वे बूस्टर डोज लगवाने जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें-IGI एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के लिए सैंपल लेना शुरू, सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश
इस बारे में गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना की नई लहर से निपटने के लिए हमारे पास पर्याप्त संसाधन हैं. हमारी तैयारी कभी कम नहीं हुई और हमारा कोविड कमांड सेंटर सक्रिय है. साथ ही हमारे ऑक्सिजन के प्लांट भी सक्रिय हैं जहां हर 2 से 3 तीन महीने पर मॉक ड्रिल की जाती है. वहीं कोविड वैक्सीन खत्म होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, वैक्सीन के लिए प्रपोजल भेज दिया गया है, जब आएगी तब लोगों को लगा दी जाएगी. हालांकि उन्होंने इसकी कोई तारीख नहीं बताई.
यह भी पढ़ें-विशेषज्ञों ने कहा- वैक्सीन की प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित कर सकता है कोरोना का नया वेरिएंट बीएफ.7