ETV Bharat / state

Pandav Nagar: SI की आत्महत्या से गुस्साए परिजनों ने घेरा थाना , प्रताड़ना का लगाया आरोप

सब इंस्पेक्टर के आत्महत्या (suicide) करने से गुस्साए परिजनों ने शनिवार को पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के थाना पांडव नगर (Pandav Nagar police station) का घेराव किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की (police administration) गलत कार्यप्रणाली के चलते राहुल सिंह को खुदकुशी करनी पड़ी.

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 6:21 PM IST

The relatives of the sub-inspector siege the police station in East Delhi
थाना पांडव नगर का घेराव

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के थाना पांडव नगर में तैनात उप निरीक्षक राहुल (Sub Inspector ) राहुल सिंह के थाने में आत्महत्या (suicide) के मामले में परिजनों (relatives) ने शनिवार को पांडव नगर थाने (Pandav Nagar police station) का घेराव किया.

एसआई की आत्महत्या से गुस्साए परिजनों ने घेरा थाना

परिजनों का कहना है कि पुलिस प्रशासन (police administration) की गलत कार्यप्रणाली के चलते, राहुल ने गोली मारकर आत्महत्या (suicide) की है. अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए परिजनों ने कहा कि वह राहुल को लगातार प्रताड़ित करते थे. परिजनों का आरोप है राहुल को डिस्पोजल की लगभग 100 से 150 फाइल दी गई थी. उसका ट्रांसफर होने के बावजूद रिलीव नहीं किया गया. इन सब दबाव की वजह से, उसे आत्महत्या करने जैसा कदम उठाना पड़ा.

ये भी पढ़ें-पांडव नगर थाना पुलिस ने वाहन चोर को पकड़ा, चोरी की बाइक बरामद


परिजनों का कहना है कि राहुल की मौत के बाद अब पुलिस उस पर किसी तरीके का आरोप नहीं लगाने का दबाव बना रही है.

ये भी पढ़ें-Pandav Nagar: थाने की छत पर सब इंस्पेक्टर ने गोली मारकर खुद को उड़ाया

आपको बता दें कि राहुल ने शुक्रवार तो पांडव नगर थाने के छत पर अपनी सर्विस रिवाल्वर (service revolver) से सर में गोली मारकर आत्महत्या (suicide) कर ली थी.


ये भी पढ़ें-पांडव नगर थाना पुलिस ने 8 साल के बच्चे को परिजनों से मिलाया

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के थाना पांडव नगर में तैनात उप निरीक्षक राहुल (Sub Inspector ) राहुल सिंह के थाने में आत्महत्या (suicide) के मामले में परिजनों (relatives) ने शनिवार को पांडव नगर थाने (Pandav Nagar police station) का घेराव किया.

एसआई की आत्महत्या से गुस्साए परिजनों ने घेरा थाना

परिजनों का कहना है कि पुलिस प्रशासन (police administration) की गलत कार्यप्रणाली के चलते, राहुल ने गोली मारकर आत्महत्या (suicide) की है. अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए परिजनों ने कहा कि वह राहुल को लगातार प्रताड़ित करते थे. परिजनों का आरोप है राहुल को डिस्पोजल की लगभग 100 से 150 फाइल दी गई थी. उसका ट्रांसफर होने के बावजूद रिलीव नहीं किया गया. इन सब दबाव की वजह से, उसे आत्महत्या करने जैसा कदम उठाना पड़ा.

ये भी पढ़ें-पांडव नगर थाना पुलिस ने वाहन चोर को पकड़ा, चोरी की बाइक बरामद


परिजनों का कहना है कि राहुल की मौत के बाद अब पुलिस उस पर किसी तरीके का आरोप नहीं लगाने का दबाव बना रही है.

ये भी पढ़ें-Pandav Nagar: थाने की छत पर सब इंस्पेक्टर ने गोली मारकर खुद को उड़ाया

आपको बता दें कि राहुल ने शुक्रवार तो पांडव नगर थाने के छत पर अपनी सर्विस रिवाल्वर (service revolver) से सर में गोली मारकर आत्महत्या (suicide) कर ली थी.


ये भी पढ़ें-पांडव नगर थाना पुलिस ने 8 साल के बच्चे को परिजनों से मिलाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.