ETV Bharat / state

त्योहारों के दौर में भी काम नहीं कर रहे थानों पर लगे पीए सिस्टम - Gautam Buddha Nagar Commissionerate

कोरोना महामारी के दौरान आम नागरिकों को कोविड-19 महामारी से संबंधित गाइडलाइंस और त्योहारों पर सुरक्षित रहने के बारे में जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग की तरफ से पुलिस अनाउंसमेंट सिस्टम(Police Announcement System) लगाए गए थे. लेकिन 2 साल बीत जाने के बावजूद थानों और महत्वपूर्ण पुलिस चौकियों पर लगे पीए सिस्टम खामोश पडे़ हुए हैं.

पीए सिस्टम
पीए सिस्टम
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 2:25 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में पुलिस, आम लोगों को सुरक्षा व्यवस्था से लेकर विषयों तक जागरूक करने में बुरी तरह से नाकाम है. इसका जीता जागता उदाहरण गौतम बुध नगर कमिश्नरी के सभी थानों और महत्वपूर्ण पुलिस चौकियों पर तैनात पुलिस अनाउंसमेंट सिस्टम(Police Announcement System) हैं.

कोरोना महामारी के दौरान आम नागरिकों को कोविड-19 महामारी से संबंधित गाइडलाइंस और त्योहारों पर सुरक्षित रहने के बारे में जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग की तरफ से पीए सिस्टम लगाए गए थे. लेकिन 2 साल बीत जाने के बावजूद थानों और महत्वपूर्ण पुलिस चौकियों पर लगे पीए सिस्टम सफेद हाथी के रूप में नजर आ रहे हैं. वहीं इस समय त्योहारों का दौर चल रहा है फिर भी पीए सिस्टम सभी खामोश पडे़ हुए हैं. कर्मचारी तो दूर अधिकारी भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं . वहीं इन्हें चलाने वाले कर्मचारी इस बारे में जानकारी न होने का हवाला देते हुए थाना और पुलिस चौकी प्रभारी पर ठीकरा फोड़कर अपना पल्ला झाड़ते नजर आए.

त्योहारों के दौर में भी काम नहीं कर रहे थानों पर लगे पीए सिस्टम

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में चोरों ने घर से नगदी और जेवरात पर हाथ किए साफ, सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

आम जनता तक पुलिस द्वारा आसानी से शासन और प्रशासन की गाइडलाइन के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश पहुंचाया जा सके इसके लिए सभी गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी के थानों और महत्वपूर्ण पुलिस चौकियों पर पुलिस अनाउंसमेंट सिस्टम लगाया गया है. पर 2 साल बीत जाने के बावजूद एक बार भी पीए सिस्टम का इस्तेमाल नहीं किया. फिलहाल त्योहारों के मद्देनजर अधिकारियों की तरफ से पीए सिस्टम चलाने के लिए कंट्रोल रूम के माध्यम से निर्देश दिया गया है, लेकिन इस बाबत किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगा. किसी भी थाने या पुलिस चौकी की तरफ से पीए सिस्टम नहीं चलाया जा रहा है. इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि सभी पीए सिस्टम चालू हालत में हैं. वही थानों और पुलिस चौकियों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने अपना नाम न जाहिर करते हुए बताया कि पीए सिस्टम चलता कैसे है और इसे चलाते कैसे हैं हमें इसकी जानकारी नहीं है.

इस संबंध में ईटीवी भारत से बातचीत में एडिशनल डीसीपी नोएडा व गौतम बुध नगर कमिश्नरी के मीडिया प्रवक्ता आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पीए सिस्टम सभी महत्वपूर्ण पुलिस चौकियों और थानों पर लगे हुए हैं और उन्हें समय-समय पर चलाया भी जाता है. उन्होंने बताया कि पीए सिस्टम के माध्यम से आम जनता तक आसानी से तमाम दिशानिर्देश पहुंचाए जाते हैं. कहा कि जिन थानों और पुलिस चौकियों पर लगे पीए सिस्टम नहीं चल रहे हैं, उन्हें कंट्रोल रूम के माध्यम से तत्काल चलाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/ नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में पुलिस, आम लोगों को सुरक्षा व्यवस्था से लेकर विषयों तक जागरूक करने में बुरी तरह से नाकाम है. इसका जीता जागता उदाहरण गौतम बुध नगर कमिश्नरी के सभी थानों और महत्वपूर्ण पुलिस चौकियों पर तैनात पुलिस अनाउंसमेंट सिस्टम(Police Announcement System) हैं.

कोरोना महामारी के दौरान आम नागरिकों को कोविड-19 महामारी से संबंधित गाइडलाइंस और त्योहारों पर सुरक्षित रहने के बारे में जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग की तरफ से पीए सिस्टम लगाए गए थे. लेकिन 2 साल बीत जाने के बावजूद थानों और महत्वपूर्ण पुलिस चौकियों पर लगे पीए सिस्टम सफेद हाथी के रूप में नजर आ रहे हैं. वहीं इस समय त्योहारों का दौर चल रहा है फिर भी पीए सिस्टम सभी खामोश पडे़ हुए हैं. कर्मचारी तो दूर अधिकारी भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं . वहीं इन्हें चलाने वाले कर्मचारी इस बारे में जानकारी न होने का हवाला देते हुए थाना और पुलिस चौकी प्रभारी पर ठीकरा फोड़कर अपना पल्ला झाड़ते नजर आए.

त्योहारों के दौर में भी काम नहीं कर रहे थानों पर लगे पीए सिस्टम

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में चोरों ने घर से नगदी और जेवरात पर हाथ किए साफ, सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

आम जनता तक पुलिस द्वारा आसानी से शासन और प्रशासन की गाइडलाइन के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश पहुंचाया जा सके इसके लिए सभी गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी के थानों और महत्वपूर्ण पुलिस चौकियों पर पुलिस अनाउंसमेंट सिस्टम लगाया गया है. पर 2 साल बीत जाने के बावजूद एक बार भी पीए सिस्टम का इस्तेमाल नहीं किया. फिलहाल त्योहारों के मद्देनजर अधिकारियों की तरफ से पीए सिस्टम चलाने के लिए कंट्रोल रूम के माध्यम से निर्देश दिया गया है, लेकिन इस बाबत किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगा. किसी भी थाने या पुलिस चौकी की तरफ से पीए सिस्टम नहीं चलाया जा रहा है. इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि सभी पीए सिस्टम चालू हालत में हैं. वही थानों और पुलिस चौकियों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने अपना नाम न जाहिर करते हुए बताया कि पीए सिस्टम चलता कैसे है और इसे चलाते कैसे हैं हमें इसकी जानकारी नहीं है.

इस संबंध में ईटीवी भारत से बातचीत में एडिशनल डीसीपी नोएडा व गौतम बुध नगर कमिश्नरी के मीडिया प्रवक्ता आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पीए सिस्टम सभी महत्वपूर्ण पुलिस चौकियों और थानों पर लगे हुए हैं और उन्हें समय-समय पर चलाया भी जाता है. उन्होंने बताया कि पीए सिस्टम के माध्यम से आम जनता तक आसानी से तमाम दिशानिर्देश पहुंचाए जाते हैं. कहा कि जिन थानों और पुलिस चौकियों पर लगे पीए सिस्टम नहीं चल रहे हैं, उन्हें कंट्रोल रूम के माध्यम से तत्काल चलाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.