नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन इलाके स्थित मयुर ध्वज अपार्टमेंट में रहने वाले बुजुर्ग की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. जांच रिपोर्ट में बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद मयुर ध्वज अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है. हैरान करने वाली बात ये है कि बुजुर्ग ना तो विदेश गए थे और ना ही उनके परिवार का ही कोई सदस्य विदेश गया है.
आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग को इलाज के दौरान अस्पताल में कोरोना संक्रमण हुआ है. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग किडनी की बीमारी से ग्रसित थे. उनका इलाज विकाश मार्ग स्थित शांति मुकुंद में चल रहा था. शुरूवार को अस्पताल में बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई.
बाद में उनकी रिपोर्ट आई, जिसमें कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला. इसके बाद शांति मुकुंद अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को क्वारंटीन रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही मयूर ध्वज सोसायटी को भी सील कर दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उक्त मरीज किस कारण से संक्रमित हुए, इसका पता नहीं चल पाया है. न तो वह और न ही उनका परिवार हाल-फिलहाल में किसी विदेश से आए शख्स से मिला था. ऐसे में आशंका है कि अस्पताल में ही वह संक्रमित हुए.