नई दिल्ली/नोएडा: भारत सरकार द्वारा संचालित बालिका सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी ने स्कूली बालिकाओं को साइकिल दी. कक्षा आठ पास 216 बालिकाओं को साइकिल दी गई. बुधवार को आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी व जागृति समाज की अध्यक्ष राधिका राव शामिल हुईं.
इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से संवाद करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कैरियर में सफलता प्राप्त करने में भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. उन्होंने बच्चों का मनोबल और उत्साह बढ़ाते हुए वर्तमान में समय के साथ अपडेट रहने की आवश्यकता पर बल दिया. इस अवसर पर एनटीपीसी परिसर में शासकीय विद्यालय ऊंचा अमीरपुर, रसूलपुर डासना, ततारपुर, खांगोडा और गुलावठी खुर्द गांव की कक्षा 8 पास 216 बालिकाओं को साइकिलें वितरित की गई.
एनटीपीसी दादरी द्वारा परियोजना के समीपवर्ती 15 शासकीय विद्यालयों की कक्षा आठ की इन बालिकाओं को अपने गांव से उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए दूर जाना पड़ता है. ऐसे में संसाधनों के अभाव और यातायात की व्यवस्था न होने के चलते बालिकाओं को साइकिल वितरण की गई. जिससे आसानी से बालिकाएं साइकिल द्वारा उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें.
मौके पर उपस्थित जागृति समाज संस्था की अध्यक्ष राधिका राव ने कार्यक्रम में एनटीपीसी द्वारा सीएसआर के अंतर्गत शिक्षा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं व विकास के संबंध में स्थिति से अवगत कराते हुए उन्होंने समीपवर्ती गांव को दिए जा रहे लाभ का उल्लेख किया. उन्होंने एनटीपीसी दादरी द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित गतिविधियों का उल्लेख करते हुए कार्यक्रम में बालिकाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक सीएसआर ए के घिल्डियाल सहित अनेक विभाग अधिकारी सदस्य और विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाए मौजूद रही.