ETV Bharat / state

EDMC: स्कूटी से मेयर का पदभार संभालने निगम पहुंचे पार्षद - Deputy Mayor in East Delhi

रघुवरपुरा वार्ड के निगम पार्षद (Municipal Councilor) श्याम सुंदर अग्रवाल और मयूर विहार वार्ड की निगम पार्षद (Municipal Councilor) किरण वैध ने बुधवार को डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन (Enrollment) दाखिल किया. श्याम सुंदर अग्रवाल स्कूटी से मेयर का पदभार संभालने पहुंचे.

Nomination filed for the post of Deputy Mayor in East Delhi Municipal Corporation
श्याम सुंदर अग्रवाल
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 3:39 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के रघुवरपुरा वार्ड (Raghuvarpura ward ) के निगम पार्षद (Municipal Councilor) श्याम सुंदर अग्रवाल स्कूटी से नगर निगम मुख्यालय मेयर का पदभार संभालने पहुंचे.


दरअसल पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) में बुधवार को मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव होने हैं. रघुवरपुरा वार्ड के निगम पार्षद (Municipal Councilor) श्याम सुंदर अग्रवाल ने मेयर पद के लिए नामांकन (Enrollment) दाखिल किया है.

श्याम सुंदर अग्रवाल स्कूटी से मेयर का पदभार संभालने पहुंचे

ये भी पढ़ें-EDMC के मेयर ने नेता विपक्ष के आरोपों को किया खारिज

इसके साथ ही मयूर विहार वार्ड की निगम पार्षद (Municipal Councilor) किरण वैध ने डिप्टी मेय (deputy mayor) पद के लिए नामांकन (Enrollment) दाखिल किया .

ये भी पढ़ें-बीजेपी तय करेगी कौन होगा EDMC का अगला मेयर और डिप्टी मेयर

भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली नगर निगम में बहुमत में है. ऐसे में श्याम सुंदर अग्रवाल और किरण वैध का जीतना तय है. दोनों ही आज अपना पदभार ग्रहण करेंगे.

ये भी पढ़ें-East MCD: बढ़ाई गई नामांकन दाखिल करने की तिथि

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के रघुवरपुरा वार्ड (Raghuvarpura ward ) के निगम पार्षद (Municipal Councilor) श्याम सुंदर अग्रवाल स्कूटी से नगर निगम मुख्यालय मेयर का पदभार संभालने पहुंचे.


दरअसल पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) में बुधवार को मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव होने हैं. रघुवरपुरा वार्ड के निगम पार्षद (Municipal Councilor) श्याम सुंदर अग्रवाल ने मेयर पद के लिए नामांकन (Enrollment) दाखिल किया है.

श्याम सुंदर अग्रवाल स्कूटी से मेयर का पदभार संभालने पहुंचे

ये भी पढ़ें-EDMC के मेयर ने नेता विपक्ष के आरोपों को किया खारिज

इसके साथ ही मयूर विहार वार्ड की निगम पार्षद (Municipal Councilor) किरण वैध ने डिप्टी मेय (deputy mayor) पद के लिए नामांकन (Enrollment) दाखिल किया .

ये भी पढ़ें-बीजेपी तय करेगी कौन होगा EDMC का अगला मेयर और डिप्टी मेयर

भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली नगर निगम में बहुमत में है. ऐसे में श्याम सुंदर अग्रवाल और किरण वैध का जीतना तय है. दोनों ही आज अपना पदभार ग्रहण करेंगे.

ये भी पढ़ें-East MCD: बढ़ाई गई नामांकन दाखिल करने की तिथि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.