नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 60 स्थित एलिवेटेड रोड के नीचे गुरुवार देर रात दो कारों की टक्कर के बाद विवाद हो गया. आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरी कार में सवार युवक की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से नाराज युवक ने बीच सड़क में कार खड़ी कर जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर थाना सेक्टर-58 पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराना चाहा, लेकिन एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के युवक को पुलिस की मौजूदगी में लगातार पीटते रहे. मामला बढ़ता देख थाना सेक्टर-24 पुलिस भी पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए नोएडा के एसीपी 2 सुशील कुमार गंगा प्रसाद का कहना है कि सर्फाबाद के रहने वाले दो पक्षों की आपस में गाड़ी टकराने के बाद विवाद हुआ है. मामले में चार लोगों को पकड़ा गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. जिन्हें चोट आई है उनका मेडिकल कराया जा रहा है. जांच में दोषी पाए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का जाएगी.
चंडीगढ़ से आए युवक के साथ पुलिसकर्मी बनकर बन कर हुई लूट
चंडीगढ़ से अमरोहा जा रहे एक युवक को नोएडा थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छीजारसी कट के पास से 2 लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर जबरन बाइक पर बैठा लिया. उन्होंने पुलिसकर्मी बनकर उसके साथ मारपीट कर उसके खाते में मौजूद 30 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी की पुलिस आयुक्त की मीडिया सेल की तरह ने बताया गया कि सीटू नामक युवक ने पुलिस को सूचना दी कि वह चंडीगढ़ से दिल्ली आया तथा दिल्ली से अमरोहा जाने के लिए बस पकड़ी. बस में उसके पैसे चोरी हो गए. बस कंडक्टर ने टिकट के पैसे ना होने की वजह से उसे छीजारसी कट के पास उतार दिया. इसी बीच बाइकसवार दो लड़के आए. उन्होंने कहा कि उन्हें भी अमरोहा जाना है तथा उसे बाइक पर बैठा लिया. बदमाश छीजारसी गांव की तरफ उसे अंधेरे में ले गए तथा उसके साथ मारपीट कर उसके खाते में मौजूद 30 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिया. घटना के बारे में थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित मान ने बताया कि युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है, साथ ही अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर हुई बहस मारपीट में बदली, जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल