नई दिल्ली/नोएडा: बीमारी से परेशान होकर नोएडा के सेक्टर 77 स्थिति एक सोसाइटी में पिता-पुत्र ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी थाना सेक्टर 113 पुलिस को लगी तो मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला, जिसमें आत्महत्या किए जाने के कारणों का जिक्र किया गया था. थाना पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. वहीं परिजनों की तरफ से मामले में कोई शिकायत नहीं दी गई है.
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार देर रात को थाना सेक्टर 113 पर सूचना प्राप्त हुई कि इलाइट होम सोसायटी में दो व्यक्तियों ने सुसाइड किया है. मौके पर जाकर पुलिस ने जांच की तो पाया राहुल जैन अस्थमा और डायबिटीज से पीड़ित हैं. डिप्रेशन में आकर उन्होंने नींद की गोली की ओवरडोज ले ली. वहीं उनके पुत्र हिमांशु जैन (23) भी अस्थमा व डायबिटीज से पीड़ित थे. उन्होंने इंसुलिन की ओवरडोज ले ली. दवाओं के ओवरडोज की वजह से पिता-पुत्र दोनों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-भाजपा का दामन छोड़ शिवसेना में शामिल हुए देवेंद्र सहरावत
मौके पर दोनों का सुसाइड नोट मिला है. जिसके आधार पर जांच की जा रही है. मौके पर फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. बताया कि लंबे समय से पिता-पुत्र अस्थमा और अन्य बीमारियों से परेशान थे. जिसके चलते वे मानसिक तनाव में चल रहे थे. मामले में अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.
यह भी पढ़ें-Ordinance in Delhi: अध्यादेश पर संजय सिंह बोले- इतनी क्रूरता अच्छी बात नहीं मोदी जी