ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा आ रहीं हैं राष्ट्रपति, बदला रहेगा नोएडा का रूट, देखें रूट चार्ट

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 10:40 PM IST

कल यानी मंगलवार को अगर आप नोएडा जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार रूट चार्ट जरूर देख लें, क्योंकि राष्ट्रपति के दौरे के कारण कुछ समय के लिए रूट डायवर्ट रहेगा. हालांकि, प्रशासन ने इमरजेंसी वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं लगाया है.

यातायात विभाग ने जारी की एडवाइजरी
यातायात विभाग ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली/नोएडाः कल यानी मंगलवार को राष्ट्रपति के एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा के दौरे के कारण दिल्ली से एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा तक मार्ग बदला रहेगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर आवश्यकतानुसार अल्प समय के लिए यातायात डायवर्जन किया जायेगा.

चिल्ला रेड लाइट व डीएनडी से मार्ग द्वारा एक्सपो मार्ट जाने पर गोलचक्कर चौक से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से रजनीगन्धा चौक, सेक्टर 37 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा. डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाली गाड़ी रजनीगन्धा चौक से स्टेडियम व सेक्टर 18, सेक्टर 37 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगी.

चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक होते हुए रजनीगन्धा चौक, सेक्टर 37 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा. गोलचक्कर चौक से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से रजनीगन्धा चौक, सेक्टर 37 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

यातायात विभाग ने जारी की एडवाइजरी
यातायात विभाग ने जारी की एडवाइजरी

यह भी पढ़ेंः ग्रेनो में सीएम योगी ने योट्टा डेटा सेंटर का किया उद्घाटन, 39 हजार करोड़ का होगा निवेश

रजनीगन्धा चौक से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात रजनीगन्धा से सेक्टर 18, सेक्टर 37 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा. एलिवेटिड मार्ग से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 37 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा. सेक्टर 37 से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 44 गोलचक्कर होकर सर्विस रोड से अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

सर्विस रोड से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाले यातायात का सर्विस रोड से संचालन कराया जाएगा. जीरो प्वाइंट से परीचौक की ओर जाने वाला यातायात जीरो प्वांइट से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर पंचशील अंडरपास से एनएसईजेड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

यातायात विभाग ने जारी की एडवाइजरी

राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल से वाया डीएनडी और चिल्ला रेड लाइट से दिल्ली जाने पर रूट डायवर्जन किया गया है. इसमें परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाला यातायात अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर व पी-3 गोलचक्कर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. आगरा से नोएडा की ओर आने वाला यातायात परीचौक/अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

यातायात विभाग ने जारी की एडवाइजरी
यातायात विभाग ने जारी की एडवाइजरी

सेक्टर 37 से डीएनडी व चिल्ला की ओर आने वाला यातायात सेक्टर 37 से सेक्टर 18, रजनीगन्धा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. कालिन्दी से चिल्ला और डीएनडी की ओर आने वाला यातायात सेक्टर 37 से सेक्टर 18, रजनीगन्धा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. एलिवेटिड मार्ग से चिल्ला और डीएनडी की ओर आने वाला यातायात सेक्टर 18, रजनीगन्धा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली नगर निगम ने गेस्ट हाउसों को दी बड़ी राहत, मेहमानों को पका हुआ भोजन परोसने की मिलेगी सुविधा

सर्विस रोड से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाले यातायात का सर्विस रोड से संचालन कराया जायेगा. रजनीगन्धा से डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात रजनीगन्धा चौक से गोलचक्कर चौक होते हुए चिल्ला और न्यू अशोक नगर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. डीएनडी से चिल्ला की ओर आने वाला यातायात रजनीगन्धा चौक से गोलचक्कर चौक होते हुए न्यू अशोक नगर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. गोलचक्कर से चिल्ला की ओर आने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से न्यू अशोक नगर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

इमरजेंसी गाड़ी पर लागू नहीं होगा डायवर्जनः डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद ने बताया कि इमरजेन्सी वाहनों पर यह डायवर्जन लागू नहीं होगा. ऐसे वाहनों को सकुशल पास कराया जायेगा. असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें तथा यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं. आमजन यातायात सुविधा के लिए गूगल मैप का प्रयोग कर सकते हैं.

नई दिल्ली/नोएडाः कल यानी मंगलवार को राष्ट्रपति के एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा के दौरे के कारण दिल्ली से एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा तक मार्ग बदला रहेगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर आवश्यकतानुसार अल्प समय के लिए यातायात डायवर्जन किया जायेगा.

चिल्ला रेड लाइट व डीएनडी से मार्ग द्वारा एक्सपो मार्ट जाने पर गोलचक्कर चौक से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से रजनीगन्धा चौक, सेक्टर 37 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा. डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाली गाड़ी रजनीगन्धा चौक से स्टेडियम व सेक्टर 18, सेक्टर 37 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगी.

चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक होते हुए रजनीगन्धा चौक, सेक्टर 37 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा. गोलचक्कर चौक से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से रजनीगन्धा चौक, सेक्टर 37 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

यातायात विभाग ने जारी की एडवाइजरी
यातायात विभाग ने जारी की एडवाइजरी

यह भी पढ़ेंः ग्रेनो में सीएम योगी ने योट्टा डेटा सेंटर का किया उद्घाटन, 39 हजार करोड़ का होगा निवेश

रजनीगन्धा चौक से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात रजनीगन्धा से सेक्टर 18, सेक्टर 37 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा. एलिवेटिड मार्ग से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 37 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा. सेक्टर 37 से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 44 गोलचक्कर होकर सर्विस रोड से अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

सर्विस रोड से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाले यातायात का सर्विस रोड से संचालन कराया जाएगा. जीरो प्वाइंट से परीचौक की ओर जाने वाला यातायात जीरो प्वांइट से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर पंचशील अंडरपास से एनएसईजेड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

यातायात विभाग ने जारी की एडवाइजरी

राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल से वाया डीएनडी और चिल्ला रेड लाइट से दिल्ली जाने पर रूट डायवर्जन किया गया है. इसमें परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाला यातायात अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर व पी-3 गोलचक्कर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. आगरा से नोएडा की ओर आने वाला यातायात परीचौक/अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

यातायात विभाग ने जारी की एडवाइजरी
यातायात विभाग ने जारी की एडवाइजरी

सेक्टर 37 से डीएनडी व चिल्ला की ओर आने वाला यातायात सेक्टर 37 से सेक्टर 18, रजनीगन्धा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. कालिन्दी से चिल्ला और डीएनडी की ओर आने वाला यातायात सेक्टर 37 से सेक्टर 18, रजनीगन्धा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. एलिवेटिड मार्ग से चिल्ला और डीएनडी की ओर आने वाला यातायात सेक्टर 18, रजनीगन्धा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली नगर निगम ने गेस्ट हाउसों को दी बड़ी राहत, मेहमानों को पका हुआ भोजन परोसने की मिलेगी सुविधा

सर्विस रोड से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाले यातायात का सर्विस रोड से संचालन कराया जायेगा. रजनीगन्धा से डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात रजनीगन्धा चौक से गोलचक्कर चौक होते हुए चिल्ला और न्यू अशोक नगर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. डीएनडी से चिल्ला की ओर आने वाला यातायात रजनीगन्धा चौक से गोलचक्कर चौक होते हुए न्यू अशोक नगर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा. गोलचक्कर से चिल्ला की ओर आने वाला यातायात गोलचक्कर चौक से न्यू अशोक नगर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

इमरजेंसी गाड़ी पर लागू नहीं होगा डायवर्जनः डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद ने बताया कि इमरजेन्सी वाहनों पर यह डायवर्जन लागू नहीं होगा. ऐसे वाहनों को सकुशल पास कराया जायेगा. असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें तथा यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं. आमजन यातायात सुविधा के लिए गूगल मैप का प्रयोग कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.