ETV Bharat / state

इन मार्गों पर निर्माण कार्य के चलते नोएडा ट्रैफिक विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें वैकल्पिक मार्ग

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 2:00 PM IST

नोएडा में विभिन्न मार्गों पर निर्माण और मरम्मत कार्य होने के कारण ट्रैफिक विभाग ने वैकल्पिक मार्ग प्रयोग करने के लिए एडवाइजरी जारी (Noida traffic department issued advisory) की है. इसके साथ ही वैकल्पिक मार्गों की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर आदि भी जारी किए गए हैं, जिससे लोगों को किसी प्रकारी की कठिनाई का सामना न करना पड़े.

Noida traffic department issued advisory
Noida traffic department issued advisory

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा ट्रैफिक विभाग द्वारा कई स्थानों पर निर्माण और मरम्मत कार्य होने के कारण लोगों को इसके दृष्टिगत वैकल्पिक मार्ग प्रयोग करने के लिए एडवाइजरी जारी (Noida traffic department issued advisory) की गई है. डीसीपी ट्रेफिक गणेश प्रसाद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर 96 अंडरपास के चौड़ीकरण का कार्य होने के चलते और नोएडा से ग्रेटर-नोएडा जाने वाला मार्ग के संकरा व क्षतिग्रस्त होने के कारण यातयात का संचालन धीमी गति से हो रहा है. ऐसे में लोग महामाया फ्लाईओवर के पास सेक्टर 44 गोलचक्कर से सर्विस रोड को वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग कर गंतव्य तक जा सकते हैं.

इसके अलावा, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर 142 (एडवांट बिल्डिंग) अंडरपास के चौड़ीकरण कार्य होने के कारण एक्सप्रेस-वे पर दोनों ओर मार्ग संकरा हो गया है. इसके कारण यातयात का संचालन धीमी गति से हो रहा है. इसके लिए नोएडा से ग्रेटर-नोएडा जाने वाले तथा ग्रेटर-नोएडा से नोएडा आने वाले लोग वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य तक जा सकते हैं. वहीं चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली सीमा में चिल्ला गांव फ्लाईओवर के पास रैपिड रेल पिलर के निर्माणकार्य होने के कारण मार्ग संकरा होने से यातायात का संचालन धीमी गति से हो रहा है, जिसके चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा है. चिल्ला बॉर्डर के रास्ते अक्षरधाम की ओर जाने वाले लोग, वैकल्पिक मार्ग जैसे कालिंदी कुंज, डीएनडी, सेक्टर 15 गोलचक्कर से अशोकनगर होकर गंतव्य को जा सकते है. उधर पर्थला चौक सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर होने के कारण पर्थला गोलचक्कर पर बैरिकेड लगाई गई है, जिससे मार्ग संकरा होने के कारण पर्थला चौक पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है. इससे बचने के लिए वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं.

नोएडा विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी और काम करने वाली संस्था द्वारा मरम्मत एवं विकास कार्य करते समय आमजन को यातायात से संबंधित असुविधा न हो, इसके लिए यातायात पुलिस द्वारा निर्देश दिए गए हैं. इसमें काम करने वाली संस्था द्वारा कार्य, दिन के समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक और रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक किया जाएगा. निर्माणस्थल पर सुचारू यातायात के लिए काम कराने वाली संस्था द्वारा यातायात मार्शल नियुक्त कर कार्य किया जायेगा. साथ ही यहां पर संस्था द्वारा इस प्रकार से बैरिकेडिंग की जाएगी, जिससे कार्यस्थल के पास ट्रैफिक रुकने की स्थिति उत्पन्न न हो. इसके लिए पहले से ही 300-500 मीटर पहले चेतावनी सांकेतिक बोर्ड एवं बैरिकेडिंग लगाया जाएगा और ट्रैफिक का संचालन किया जाएगा, ताकि जाम या किसी तरह की दुर्घटना न हो. निर्माण कार्य करने वाली संस्था द्वारा निर्माण स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, लाईट, बैनर, बोर्ड इत्यादि की व्यवस्था कर कार्य किया जायेगा.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में तीन लोगों की मौत

जनता को ट्रैफिक की समस्या से जूझना ना पड़े और किस वैकल्पिक रास्ते का प्रयोग कर वह अपने गंतव्य तक जाएं, इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक नोएडा गणेश प्रसाद ने बताया कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. लोग यातायात संबंधी जानकारी के लिए यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001, व्हाट्सएप्प नंबर 7065100100 एवं ट्वीटर हैंडल, @noidatraffic से संपंर्क कर सकते हैं. साथ ही सभी जगहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर्याप्त मात्रा में तैनात हैं, ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना ना करना पड़े और यातायात सुचारू रूप से चल सके.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा ट्रैफिक विभाग द्वारा कई स्थानों पर निर्माण और मरम्मत कार्य होने के कारण लोगों को इसके दृष्टिगत वैकल्पिक मार्ग प्रयोग करने के लिए एडवाइजरी जारी (Noida traffic department issued advisory) की गई है. डीसीपी ट्रेफिक गणेश प्रसाद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर 96 अंडरपास के चौड़ीकरण का कार्य होने के चलते और नोएडा से ग्रेटर-नोएडा जाने वाला मार्ग के संकरा व क्षतिग्रस्त होने के कारण यातयात का संचालन धीमी गति से हो रहा है. ऐसे में लोग महामाया फ्लाईओवर के पास सेक्टर 44 गोलचक्कर से सर्विस रोड को वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग कर गंतव्य तक जा सकते हैं.

इसके अलावा, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर 142 (एडवांट बिल्डिंग) अंडरपास के चौड़ीकरण कार्य होने के कारण एक्सप्रेस-वे पर दोनों ओर मार्ग संकरा हो गया है. इसके कारण यातयात का संचालन धीमी गति से हो रहा है. इसके लिए नोएडा से ग्रेटर-नोएडा जाने वाले तथा ग्रेटर-नोएडा से नोएडा आने वाले लोग वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य तक जा सकते हैं. वहीं चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली सीमा में चिल्ला गांव फ्लाईओवर के पास रैपिड रेल पिलर के निर्माणकार्य होने के कारण मार्ग संकरा होने से यातायात का संचालन धीमी गति से हो रहा है, जिसके चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा है. चिल्ला बॉर्डर के रास्ते अक्षरधाम की ओर जाने वाले लोग, वैकल्पिक मार्ग जैसे कालिंदी कुंज, डीएनडी, सेक्टर 15 गोलचक्कर से अशोकनगर होकर गंतव्य को जा सकते है. उधर पर्थला चौक सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर होने के कारण पर्थला गोलचक्कर पर बैरिकेड लगाई गई है, जिससे मार्ग संकरा होने के कारण पर्थला चौक पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है. इससे बचने के लिए वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं.

नोएडा विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी और काम करने वाली संस्था द्वारा मरम्मत एवं विकास कार्य करते समय आमजन को यातायात से संबंधित असुविधा न हो, इसके लिए यातायात पुलिस द्वारा निर्देश दिए गए हैं. इसमें काम करने वाली संस्था द्वारा कार्य, दिन के समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक और रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक किया जाएगा. निर्माणस्थल पर सुचारू यातायात के लिए काम कराने वाली संस्था द्वारा यातायात मार्शल नियुक्त कर कार्य किया जायेगा. साथ ही यहां पर संस्था द्वारा इस प्रकार से बैरिकेडिंग की जाएगी, जिससे कार्यस्थल के पास ट्रैफिक रुकने की स्थिति उत्पन्न न हो. इसके लिए पहले से ही 300-500 मीटर पहले चेतावनी सांकेतिक बोर्ड एवं बैरिकेडिंग लगाया जाएगा और ट्रैफिक का संचालन किया जाएगा, ताकि जाम या किसी तरह की दुर्घटना न हो. निर्माण कार्य करने वाली संस्था द्वारा निर्माण स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, लाईट, बैनर, बोर्ड इत्यादि की व्यवस्था कर कार्य किया जायेगा.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में तीन लोगों की मौत

जनता को ट्रैफिक की समस्या से जूझना ना पड़े और किस वैकल्पिक रास्ते का प्रयोग कर वह अपने गंतव्य तक जाएं, इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक नोएडा गणेश प्रसाद ने बताया कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. लोग यातायात संबंधी जानकारी के लिए यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001, व्हाट्सएप्प नंबर 7065100100 एवं ट्वीटर हैंडल, @noidatraffic से संपंर्क कर सकते हैं. साथ ही सभी जगहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर्याप्त मात्रा में तैनात हैं, ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना ना करना पड़े और यातायात सुचारू रूप से चल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.