नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, एक वायरल हो रहे वीडियो इसका जीता-जागता उदाहरण देखने को मिला. वीडियो में कुछ टेंपो चालक एक सब-इंस्पेक्टर की सरेआम रोड पर जमकर पिटाई करते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और सब-इंस्पेक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना में आठ से 10 अज्ञात लोगों भी शामिल बताए गए हैं, जो अभी फरार हैं. यह मामला नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र का है.
यह भी पढ़ेंः द्वारकाः एक्स गर्लफ्रेंड को फर्जी जीमेल से अश्लील फोटो और वीडियो भेजने के आरोप में शख्स गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर 49 में तैनात एक उपनिरीक्षक के साथ दर्जन भर लोगों ने मारपीट करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. नोएडा डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि थाना सेक्टर 49 में तैनात उप-निरीक्षक प्रदीप एक गुमशुदगी के मामले में जांच के लिए थाने से निकले थे. उनका आरोप है कि सेक्टर 49 चौराहे के पास एक टेंपो (छोटा हाथी) के चालक ने रास्ता अवरुद्ध कर रखा था, उन्होंने टेंपो चालक से टेंपो हटाने को कहा. इस पर टेंपो में सवार तीन-चार लोगों ने उनके साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी.
इन लोगों ने अपने कुछ साथियों को मौके पर बुला लिया. करीब दर्जन भर लोगों ने उनके साथ मारपीट कर उनका गला दबाया, उनकी वर्दी फाड़ दी और पिस्टल छीनने की कोशिश की. आसपास के लोगों ने उपनिरीक्षक की जान बचाई. डीसीपी ने बताया कि इस बाबत उपनिरीक्षक ने राजेंद्र शर्मा, हिमांशु ,अंशु, सुमित और 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर 39 में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों की मोरना गांव में पानी का प्लांट है. ये लोग पानी सप्लाई का काम करते हैं.