नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव के निर्देशन में यातायात पुलिस की तरफ से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नागरिकों व छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अब तक साढे़ दस हजार से अधिक लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया है. इसके साथ ही ट्रैफिक विभाग ने करीब उन्नीस हजार वाहनों का ई-चालान भी किया है.
यातायात पुलिस की तरफ से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कमिश्नरेट में आम नागरिकों व छात्र व छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अनुपालन में 5 जनवरी 2023 से शुरू सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 22 जनवरी 2023 को यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा वाहन चालकों एवं स्कूली बच्चों और आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु गोष्ठी, कार्यशाला के माध्यम से जागरूक किया गया. सड़क सुरक्षा माह के दौरान अभी तक 10,540 छात्र-छात्राओं, वाहन चालकों व अन्य व्यक्तियों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया.
इसके साथ ही ट्रैफिक विभाग की तरफ से यातायात के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा प्रवर्तन अभियान के दौरान विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 5 जनवरी से 21 जनवरी 2023 तक कुल 18,948 ई-चालान की कार्रवाई की गई है. कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.