नई दिल्ली/नोएडा: श्रावण मास में होने वाली कावड़ यात्रा को देखते हुए नोएडा रोडवेज विभाग ने कांवड़ियों के लिए इस बार विशेष सुविधा शुरू की है. एक जुलाई से 16 जुलाई तक कांवड़िया इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. नोएडा रोडवेज के एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 35 स्थिति रोडवेज से करीब 60 बसों का अतिरिक्त संचालन इन 16 दिनों तक जारी रहेगा. कांवड़ियों की सुविधा के लिए इन दिनों रोडवेज की बसें नोएडा से हरिद्वार तक चलेंगी.
रोडवेज पर यात्रियों को बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि बसें कांवड़ियों का इंतजार करेंगी. कांवड़ियों के लिए 24 घंटे यह सुविधा चलाई गई है. बसें नोएडा से चलकर हरिद्वार तक जाएंगी. उन्होंने बताया कि कांवड़ियों को रोडवेज परिसर में यात्रा के संबंध में किसी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए अलग से कांवड़ सहायता केंद्र खोला जा रहा है. कांवड़ यात्री यहां सभी जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: नोएडा: यात्रियों को मिलेगी सहूलियत, रोडवेज बसों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू
इस बारे में नोएडा रोडवेज के एआरएम एनपी सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि रोडवेज परिसर में कांवड़ यात्रियों के लिए बेहतर पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की जा रही है. वहीं गर्मी के मौसम को देखते हुए कांवड़ियों को कूलर और पंखे भी उपलब्ध होंगे. उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा करने वालों को रोडवेज परिसर में अत्यधिक समय के लिए बसों का इंतजार नहीं करना होगा. कांवड़ यात्री बसों का टिकट ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: नोएडा: यात्रियों को होगी सहूलियत, होली पर बसों के अतिरिक्त फेरे लगवाएगा रोडवेज विभाग