नई दिल्ली/नोएडा: नए साल का जश्न हो और लोग मदिरा सेवन न करें, यह कैसे संभव हो सकता है. साल 2023 की समाप्ति और 2024 के आगाज होने के साथ गौतम बुद्ध नगर जनपद में लोग 24 घंटे के अंदर करीब 14.82 करोड़ रुपये की शराब पी गए. सिर्फ 31 दिसंबर 2023 को लोगों ने 11.46 करोड़ की पी वहीं नए साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी को लोगों ने 3.36 करोड़ की मदिरा का पान किया. इनमें अंग्रेजी, देसी, बीयर तथा वाइन शामिल है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में शराब के लिए मां ने नहीं दिए पैसे, कलयुगी बेटे ने कर दी हत्या
यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल करीब 2.43 करोड़ रुपये का अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है. जनपद गौतम बुद्ध नगर में अंग्रेजी, देसी और बीयर के साथ ही मॉडल शॉप की 538 दुकाने हैं. जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 9 महीने में जनपद गौतमबुद्ध नगर में 1308.59 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है.
जिसमें 31 दिसंबर और 1 जनवरी शामिल नही हैं. जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि यह पिछले वर्ष की तुलना में करीब 16.30 प्रतिशत ज्यादा है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष नव वर्ष के स्वागत में नोएडा वासियों ने 9.03 करोड़ रुपये की शराब पी थी.
उन्होंने यह भी बताया कि अंग्रेजी, देसी शराब के साथ ही 31 दिसंबर 2023 को 68.17 लीटर बीयर की बिक्री हुई है. वही 31 दिसंबर 2022 को 63.37 लीटर बीयर की बिक्री हुई थी. उन्होंने बताया कि सिर्फ एक जनवरी को 3.36 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है. जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022 की तुलना में साल 2023 में 31 दिसंबर के दिन कुल 2.43 करोड़ का राजस्व अधिकारी प्राप्त हुआ है.
ये भी पढ़ें: नए साल की पूर्व संध्या पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई, जानें कितनों के कटे चालान